गिरिडीह : बगोदर पुलिस ने 500 ग्राम अवैध गांजा के साथ दो तस्कर गिरफ्तार ! बगोदर सरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी धनंजय राम ने बताया कि पुलिस अधीक्षक गिरिडीह को गुप्त सूचना प्राप्त हुआ कि हरिहर धाम स्थित जेनरल स्टोर दुकान में अवैध गांजा बेजा जा रहा है। इस संबंध में पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बगोदर- सरिया के नेतृत्व में एक छापामारी दल का गठन किया गिया। छापामारी दल के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए हरिहर धाम स्थित जेनरल स्टोर दुकान पहुँचा तथा दुकानदार के समक्ष दुकान की तलाशी लिगई तलाशी के क्रम में दुकान के ड्रावर से काला रंग के प्लास्टिक में गांजा का 47 पुड़िया मिला जिसका कुल वजन 90 ग्राम पाया गिरफ्तार दुकानदार के निशानदेही पर बगोदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप गुमटी में छापामारी किया गया छापामारी के क्रम में बगोदर बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप गुमटी से काला रंग के प्लास्टिक में गांजा का 200 पुड़िया मिला जिसका कुल वजन 410 ग्राम था। बरामद गांजा का विधिवत जप्त किया। गिरफ्तार व्यक्ति मे रेवतलाल राणा उम्र करीब 55 वर्ष पे० स्व० बाबुलाल मिस्वी सा०- मंझलाडीह, एवं अमरजीत कुमार उम्र करीब 30 वर्ष पे० सुरेश साव सा०-बगोदर दोनों थाना बगोदर, जिला- गिरिडीह रहने वाला है । एवं गिरफ्तार व्यक्ति के विरूद्ध बगोदर थाना कांड सं0-41/2024 दिनांक 22.03.2024 धारा 20 (b) (2) B/22 N.D.P.S. Act. के तहत अंकित किया गया है। और उसे न्यायिक रास्ते में भेजा गया
add a comment