

Chatra : राष्ट्रीय गैर-संचारी रोग कार्यक्रम के अंतर्गत विश्व हृदय दिवस का आयोजन सोमवार को जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों में किया गया। सदर अस्पताल, चतरा के प्रांगण में आयोजित मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद ने विधिवत रूप से किया। इस अवसर पर सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार यादव एवं शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. आशीष कुमार उपस्थित थे। सिविल सर्जन डॉ. जगदीश प्रसाद ने आमजन को संबोधित करते हुए कहा कि आजकल हृदय रोगियों की संख्या में तेजी से वृद्धि हो रही है, जिसका मुख्य कारण उच्च कोलेस्ट्रॉल, मधुमेह एवं उच्च रक्तचाप है। उन्होंने लोगों से समय-समय पर स्वास्थ्य जांच कराने, तनाव से बचने, नियमित व्यायाम करने, कम ऑयली व कम वसायुक्त भोजन करने की अपील की। उन्होंने बताया कि जिला अस्पताल में हृदय रोग से संबंधित जांच की सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है, जिससे आमजन को लाभ मिल रहा है। सदर अस्पताल उपाधीक्षक डॉ. पंकज कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा कि 30 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों को प्रति वर्ष उच्च रक्तचाप एवं मधुमेह की जांच अवश्य करनी चाहिए। साथ ही प्रतिदिन कम से कम एक घंटा व्यायाम अथवा सुबह की सैर करने की आदत डालने से जीवन शैली संबंधी बीमारियों से बचाव संभव है।कार्यक्रम में अस्पताल प्रबंधक नीरज कुमार सहित सभी विभागों के स्वास्थ्यकर्मी मौजूद रहे।