

प्रतापपुर : जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के तत्त्वाधान में प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार चतरा के निर्देश पर एवं सचिव प्रज्ञा वाजपेई के मार्गदर्शन में शुक्रवार को प्रतापपुर थाना परिसर एवं अन्य जगहों पर विशेष मध्यस्थता कार्यक्रम को लेकर विधिक जागरूकता अभियान चलाया गया। मौके पर मौजूद लोगों को पीएलवी गोविंद ठाकुर ने जानकारी देते हुए कहा कि व्यवहार न्यायालय चतरा में दिनांक 01 जुलाई से 30 सितंबर तक विशेष मध्यस्थता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें सुलहनीय फौजदारी मामले, चेक बाउंस, दीवानी मामले, पारिवारिक एवं दावा वाद जैसे मामलों का निपटारा मध्यस्थता द्वारा किया जा रहा है। मौके पर पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने लोगों को जानकारी देते हुए बताया कि मध्यस्थता के माध्यम से वादों का निष्पादन एक अनूठी पहल है जो आम जनमानस के लिए काफी लाभकारी एवं कल्याणकारी है।इस मौके पर ग्रामीण एवं महिला लोग उपस्थित थे ।