Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उपायुक्त के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम को लेकर बैठक संपन्न,अंचल में लंबित मामलों का शत प्रतिशत करें निष्पादन,राजस्व संग्रहण हेतु प्राप्त निर्धारित लक्ष्य को करे पूर्ण

चतरा समाहरणालय के सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान के निर्देशानुसार अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल की अध्यक्षता में राजस्व संग्रहण, अंचल, नीलाम पत्र, वाद निबंधन एवं अवैध उत्खनन की रोकथाम हेतु समीक्षात्मक बैठक की गई।
बैठक में सर्वप्रथम जिले में खनिजों के अवैध खनन,परिवहन एवं भंडारण को लेकर पूर्व कि बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन एवं प्रगति प्रतिवेदन की बिंदूवार समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
बैठक में जिला खनन पदाधिकारी, चतरा द्वारा जानकारी दी गई कि पूर्व में सी०सी०एल० चतरा को निर्देशित किया गया था कि सभी कॉटाघरो का नियमित सत्यापन कराएं तथा सत्यापन रिपोर्ट की हॉर्ड कॉपी जिला खनन कार्यालय, चतरा को निश्चित रूप से उपलब्ध कराएंगे। इस संबंध में मगध परियोजना, पूर्णाडीह परियोजना, अशोका परियोजना व आम्रपाली परियोजना के प्रतिनिधियों द्वारा बताया गया कि आदेशानुसार कॉटाघरो का नियमित तौर सत्यापन कार्य कराया जाता है। नियमित सत्यापन सर्टिफिकेट की हार्ड कॉपी एवं सॉफ्ट कॉपी जिला खनन कार्यालय को उपलब्ध कराई जाती है।

प्रतिवेदन के माध्यम से जिला खनन पदाधिकारी ने द्वारा बताया गया कि जिले के खनिजो के अवैध खनन, परिवहन एवं भण्डारण के विरुद्ध जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स एवं अनुमंडल स्तरीय खनन टास्क फोर्स द्वारा जिलान्तर्गत विभिन्न क्षेत्रो का औचक निरीक्षण लगातार किया जा रहा है। जाँच के क्रम में अवैध मामले पाए जाने पर अवैध खननकर्ता के विरूद्ध नियमानुसार कड़ी कार्रवाई की जा रही है। दिनांक 01 जुलाई 2023 से दिनांक 15 अगस्त 2023 तक कुल 730 सीएफटी बालू 2900 सीएफटी स्टोन जप्त किया गया है।वहीं 4,75,188 रुपया की राशि वसूली गई है और अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण के चार मामले को न्यायालय में दर्ज कराया गया है।

अपर समाहर्ता ने कहा माननीय NGT न्यायादेश के अनुसार मानसून सत्र दिनांक 10 जून, 2023 से 15अक्टूबर, 2023 तक की अवधि में राज्यान्तर्गत नदीघाटो से बालू का उठाव पूर्णतः प्रतिबंधित है। जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स के सभी सदस्य यह सुनिश्चित करें कि किसी भी परिस्थिति में अवैध खनन परिवहन एवं भंडारण ना हो इसके लिए लगातार छापेमारी अभियान जारी रखें।

*राजस्व संग्रहण की समीक्षा।*

अपर समाहर्ता ने खनन विभाग, परिवहन विभाग, मत्स्य विभाग, उत्पाद विभाग समेत अन्य विभागों द्वारा वित्तीय वर्ष 23-24 में अभी तक लक्ष्य के विरूद्ध किये गये राजस्व संग्रहण की समीक्षा की। समीक्षा के क्रम में निर्देशित किया कि दिसंबर माह तक राजस्व संग्रहण के प्राप्त लक्ष्य को शत प्रतिशत पूर्ण करें।

*अंचल की समीक्षा।*

अंचल की समीक्षा में म्यूटेशन, सक्सेसन म्यूटेशन, जीएम लैंड सर्वे रिर्पोट, भु-अर्जन कार्यालय में लंबित मामले, निलाम पत्र, वाद, कर- संग्रहण, संदेहात्मक जमाबंदी के अभिलेख का सुनवाई समेत अन्य बिन्दुओं की समीक्षा की गई। अभियान मोड में लंबित वाद का निष्पादन करने का निर्देश भी दिया गया। अनुमंडल पदाधिकारी चतरा, अनुमंडल पदाधिकारी सिमरिया अपने स्तर से महीने में एक बार राजस्व संग्रहण की समीक्षा करेंगे और इसका प्रतिवेदन जिला को उपलब्ध कराएंगे। सभी अंचल अधिकारी को निर्देशित किया गया कि सप्ताह में एक दिन राजस्व से संबंधित प्रगति की समीक्षात्मक बैठक कर बैठक की कार्रवाई का प्रतिवेदन जिला स्तरीय पदाधिकारी को भेजना सुनिश्चित करेंगे। उक्त बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी उत्तरी राहुल मीना, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा मुमताज अंसारी,  अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, जिला भू अर्जन पदाधिकारी गोरांग महतो, जिला खनन पदाधिकारी गोपाल दास, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अभय कुमार झा, सभी अंचल अधिकारी समेत परियोजनाओं के संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Response