Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Hazaribagh News

67वां नेशनल स्कूल गेम में अनन्या,होली,स्वप्निल,अबु रेयान का चयन

हजारीबाग:-शुक्रवार रांची के खेल गाँव मे आयोजित स्कूल गेम फेडरेशन ऑफ इंडिया (SGFI) टूर्नामेंट में हज़ारीबाग के बैडमिंटन खिलाड़ियों ने जीत हासिल की और सभी खिलाड़ी 67वां नेशनल स्कूल गेम में खेलने जा रहे हैं।जिसमे होली साक्षी रोब्बा,अंडर 17 खेलने नवंबर में आंध्रप्रदेश जाएगी,अनन्या गिरी,अंडर 14 खेलने नवंबर में दिल्ली जाएगी।नायक स्वप्निल नायक अंडर 19 खेलने गुजरात जाएंगे वही खेल गाँव मे अबु रेहान को अंडर 19 में मेडल देकर सम्मानित किया गया।वही झारखंड बैडमिंटन एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष पूर्व आईजी दीपक वर्मा ने बताया कि नवंबर के तीसरे सप्ताह में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में खेलने के लिए सभी चार खिलाड़ी अपने-अपने वर्ग में 67वें नेशनल स्कूल गेम्स में झारखंड का प्रतिनिधित्व करेंगे।दीपक वर्मा ने कहा कि यह जीत और अवसर हमारे कोच अभिषेक कुमार सिन्हा की कड़ी मेहनत और प्रयास के कारण मिला, जिन्होंने उन्हें प्रशिक्षित किया।वही वाई जग्गी सेक्रेटरी हज़ारीबाग बैडमिंटन एसोसिएशन,ट्रेज़र प्रो०राखो हरि,एक्सक्यूटिव सदस्य ब्रजेश अग्रवाल,सुदीप्त सफल सिन्हा ने सभी खिलाड़ियों के उज्जवल भविष्य की कामना की है।

हज़ारीबाग : आशीष यादव

Leave a Response