

रांची: समस्त तेली समाज झारखंड के तत्वावधान में राजधानी रांची के एक निजी होटल में भव्य गौरव अभिनन्दन समारोह का आयोजन किया गया. इस अवसर पर झारखंड पब्लिक सर्विस कमीशन (JPSC) में नवचयनित अधिकारी मनीषा गुप्ता, साक्षी कुमारी, रवि कुमार, सौरव शशि , अरुण कुमार गुप्ता, अमरदीप राज,रूपेंद्र प्रसाद, प्रेमचंद कुमार, सोनम कुमारी, हंसिका कुमारी, राजीव कुमार, वही वर्तमान में प्रशासनिक सेवा में कार्यरत पदाधिकारी रवि कुमार आईएस, आलोक कुमार, संजय साव, राजेश कुमार साव, बालेश्वर प्रसाद तथा समाज में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों निरंजन भारत, पंकज कश्यप, संजय साहू, कलिंदर साव, सुरेश साहू,राज कश्यप, प्रकाश साहू, अजय साहू, विजय प्रसाद, प्रदीप साहू, मनोज कु साहू इत्यादि को सम्मानित किया गया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित अरुण साहू ने कहा कि “तेली समाज के अधिकारी और समाजसेवी आज पूरे समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं. इनकी उपलब्धियाँ समाज की नई पीढ़ी को आगे बढ़ने का मार्ग दिखाती हैं.”
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कलिंदर साहू ने कहा कि “समाज की एकता, शिक्षा और संगठन ही हमारी असली शक्ति है। हमें मिलकर समाज के हर वर्ग को आगे लाने का कार्य करना होगा.”
समारोह के सूत्रधार बालेश्वर प्रसाद ने कहा कि “इस प्रकार के आयोजन से समाज में नई ऊर्जा और आत्मविश्वास का संचार होता है.” आगे और बेहतर कार्यक्रम का आयोजन समाज करेगी.
वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे निरंजन भारती ने अपने उद्बोधन में कहा कि “गौरव अभिनन्दन न केवल सम्मान है, बल्कि यह समाज के प्रति उत्तरदायित्व निभाने की प्रेरणा भी है.”
कार्यक्रम को सफल बनाने में पंकज कश्यप, संजय साहू, बालेश्वर प्रसाद, कलिंदर साहू, अरुण साहू, अजय साव,विजय राज आलोक कुमार, इत्यादि का विशेष योगदा रहा.