

कान्हाचट्टी (चतरा) – कान्हाचट्टी प्रखंड मुख्यालय से पांडेमहुए की ओर जाने वाले मुख्य मार्ग पर स्थित बड़की नदी पर बना पुल इस समय बेहद जर्जर हालत में है। पुल की स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि यहां से गुजरने वाले राहगीर व वाहन चालक रोजाना जान जोखिम में डालकर सफर करने को मजबूर हैं।स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार यह पुल दर्जनों गांवों को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ने वाला महत्वपूर्ण मार्ग है, लेकिन टूटी हुई रेलिंग, धंसी सड़क सतह और जगह-जगह बने गड्ढों के कारण दुर्घटना का खतरा हर समय बना रहता है। बरसात के मौसम में नदी का जलस्तर बढ़ जाने से पुल की संरचना और कमजोर पड़ जाती है, जिससे स्थिति और गंभीर हो जाती है।ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से मांग की है कि पुल की तत्काल मरम्मत या नए पुल के निर्माण की प्रक्रिया शुरू की जाए, ताकि लोगों की आवाजाही सुरक्षित ढंग से हो सके। वहीं, प्रखंड के सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भी इस दिशा में शीघ्र पहल करने की अपील की है।
संवाददाता: नितेश कुमार सिंह