नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण कर गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच उपायुक्त ने देर रात कंबल का वितरण किया।सदर अस्पताल चतरा पहुंच रात्रि सुविधाओं का भी लिया जायजा




chatra : उपायुक्त अबु इमरान ने आज देर रात बढ़ती ठंड को देखते हुए पूरे चतरा नगर परिषद क्षेत्र का निरीक्षण किया । जिसमे केशरी चौक, जात्राहीबाग, अवल मुहल्ला, पुराना पेट्रोल पंप, बस स्टेंड, सदर अस्पताल समेत अन्य जगह जा जा कर गरीब, असहाय व वृद्ध लोगों के बीच कंबल का वितरण किया। उक्त मौके पर उन्होंने नगर परिषद के कार्यपालक अभियंता एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी चतरा को जिले के विभिन्न चौक चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करने का निर्देश दिया। जिससे राहगीरों और असहाय, गरीब, व वृद्ध लोगों को ठंड से राहत मिले!इसके पश्चात सदर अस्पताल चतरा पहुँच उन्होंने सदर अस्पताल के रजिस्ट्रेशन काउंटर, रात्रि में लगे चिकित्सकों की ड्यूटी, आयुष्मान कार्ड काउंटर, महिला वार्ड, प्रसुता कक्ष, आईसीयू, एसएनसीयू वार्ड, समेत अन्य का निरीक्षण किया।साथ हीं मूलभूत सुविधाएं यथा पेयजल, शौचालय, अस्पताल एवं वार्ड की साफ सफाई, मरीजों का रजिस्ट्रेशन, दवा, समय पर इलाज/पोस्टमार्टम, चिकित्सकों की उपस्थिति, समेत अन्य को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विभिन्न वार्डों में जाकर मरीजों से भी मुलाकात कर उन्हें मिल रही चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी ली।