हंटरगंज डटमी में आयोजित होली मिलन समारोह में पुलिस पर पथराव करने वाला अभियुक्त गिरफ्तार,अन्य की तलाश जारी
चतरा पुलिस कप्तान विकास पांडे के बेहतर पुलिसिंग का नतीजा है कि हंटरगंज थाना अंतर्गत विभिन्न वांछित कांडों के अभियुक्तों को 24 घंटे से लेकर 48 घंटे के अंदर सात अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजने में पुलिस सफल रही। अभियुक्तों के द्वारा मतदाता सूची में हेर फेर करने, पुलिस बल पर पथराव करने,झारखंड बिहार के सिमाना का लाभ उठा कर अवैध शराब तस्करी करने,कौलेश्वरि पहाड़ अंतर्गत महिलाओं को छेड़ छाड़ करने के अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया है।एसडीपीओ संदीप सुमन के आदेशानुसार हंटरगंज थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी के नेतृत्व में गठित एसआई टी की टीम ने इतनी बड़ी करवाई बड़ी चौकसी और टेक्नालॉजी के सहारे से पुलिस कार्रवाई करते हुए सात अभियुक्तों को विभिन्न स्थानों से छापा मारी का गिरफ्तार करने में सफल रही है।ज्ञात हो कि
*हटरगंज थाना कांड सं0 63/24 दिनांक 23/03/2024*
22.मार्च को हंटरगंज थानान्तर्गत ग्राम डटमी में होली मिलन समारोह एंव सास्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई थी।इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सूबे के मंत्री सत्यानंद भोगता भी शामिल हुए थे।उसी कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान कुछ उपद्रवियों के द्वारा जबरन स्टेज पर चढ़ने का प्रयास किया गया।पुलिस के द्वारा विधि व्यवस्था और शांति पूर्ण कार्यक्रम को सफल कराने की जिम्मादारियों का निर्वहन कर रहे थे।इसी बीच पथराव शुरू हो गया।इस पथराव में थाना प्रभारी समेत एक एएसआई और एक पुलिस के जवान चोटिल हुए थे।इन्हीं उपद्रवियों के विरुद्ध ने पुलिस करवाई करते हुए घटना कारित करने वालों को गिरफ्तार किया गया है।
इस होली मिलन समारोह में विधि व्यवस्था संधारण करने हेतू मजिस्ट्रेट एंव पुलिस प्रतिनियुक्त किये गए थे कार्यक्रम के दौरान शरारती तत्वों द्वारा अचानक हो हल्ला करते हुए पुलिस बल पर पत्थराव कर दिया गया। इस संबंध में हंटरगंज पुलिस द्वारा प्राथमिकी दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल दो अपराधकर्मियों में रवि कुमार यादव उर्प रविशंकर यादव पिता करमवीर यादव, उपेन्द्र कुमार पिता रामभजन साव दोनो ग्राम डटमी थाना हंटरगंज जिला चतरा को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तो को चिन्हित कर गिरफ्तारी हेतू लगातार छापामारी की जा रही है।
*हंटरगंज थाना कांड सं0 64/24 दिनांक 23/03/2024*
उक्त कांड संख्या के बाबत
पुलिस को विगत कई दिनों से लगातार सूचना प्राप्त हो रही थी कि झारखंड बिहार राज्य के सीमावर्ती क्षेत्र ग्राम जबडा,में व्यापक रुप से अवैध महुआ शराब का निर्माण कर मोटरसाईकिल से अवैध शराब का खेप नर्सरी होते हुए बिहार ले जाया जा रहा है। उक्त संबंध में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर वरीय पदाधिकारियों के आदशानुसार सीमावर्ती बिहार राज्य के शेरघाटी थाना एवं सी०आर०पी०एफ० के साथ संयुक्त रूप से छापामारी अभियान चलाकर ग्राम नौकाडीह से पश्चिम बिहार बार्डर के बगल में नर्सरी के पास से दो मोटरसाईकिल वाहन सं0 BR02BJ 0294 एवं BR02AS 7769 पर प्लास्टिक के बोरा में लदे 200 लीटर देशी महुआ शराब को जप्त करने में पुलिस सफलता प्राप्त की है। साथ ही छापामारी के क्रम में अवैध शराब की भट्ठियों के पास से चणेश यादव, टुनेश यादव दोनो पिता विनेश्वर यादव,ग्राम जबडा,थाना हंटरगंज, जिला चतरा को विधिवत् गिरफ्तार किया गया है। 10 भिन्न भिन्न शराब भट्टियों के पास से जमीन में गाडा हुआ प्लास्टिक ड्राम में कुल 300 लीटर देशी महुआ शराब तथा 2500 किलो फुला हुआ महुआ जावा को जे०सी०बी० तथा सशस्त्र बल के सहयोग से विनष्ट किया गया। इस संबंध मे हंटरगंज थाना काण्ड दर्ज कर तथा अन्य शराब तस्करों के विरूद्ध लगातार छापेमारी जारी है।
*हंटरगंज थाना कांड सं0 65/24 दिनांक 23/03/2024*
उक्त कांड संख्या के उद्भेदन में पता चला की कौलेश्वरी पहाड अन्तर्गत अपराध कर्मियों द्वारा महिलाओं के साथ छेडछाड करने का मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज करते हुए त्वरित कार्रवाई करते हुए निरज कुमार पिता मुना यादव ग्राम खुटीकेवाल, टिल्लु विश्वकर्मा पिता स्व० कमलेश विश्वकर्मा ग्राम बेला दोनो थाना हंटरगंज जिला चतरा का रहने वाला है।
*हंटरगंज थाना कांड सं0 62/24 दिनांक 19/03/2024*
लोक सभा चुनाव 2024 के मद्देनजर मतदाता सूची में सुधार की जा रही थी जिसमें यह पाया गया कि गलत तरीके से आधार कार्ड में इडिटिंग करके चुनाव आयोग की वेबसाईट पर अपलोड किया जा रहा है। इस संदर्भ में स्थानीय बीडीओ निखिल गौरव कामन कच्छप के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कांड का उदभेदन एंव अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनिकी सहायाता से कांड में संलिप्त एक अभियुक्त मो० मझार हुसैन पिता मुस्तकिम अंसारी ग्राम चाली थाना शेरघाटी जिला गया (बिहार) का रहने वाला बताया जा रहा है ।गिरफ्तार अभियुक्त से पूछताछ में यह बात सामने आयी कि अपने सातिर अपराधियों के साथ मिलकर भोले भाले जनता को विश्वास में लेकर एंव झांसा देकर एन०जी०ओ० सहायाता समुह में जोडकर पैसा दिलाने एंवस्कॉलरशीप देने के नाम पर आधार कार्ड,बैंक पासबुक,पेन कार्ड,एक फोटो लेकर डोकोमेंट को इडिटिंग कर सरकारी योजनओ का गलत तरिके एंव फर्जी रूप से दस्तावेज बनाकर पैसा निकासी की जा रही थी। इन अपराधियों के द्वारा खास कर के किशोरी से संबंधित योजनाओं में ज्याद फर्जीवाडा कर रहे थे एंव भोले भाले जानता को ठगने का काम कर रहा था। यह रैकेट के रूप में कई अन्य जिलों में सरकारी योजनओ में फर्जी वाडा कर अवैध रूप से पैसे कि निकासी कर रहे है। इस रैकेट के उद्भेदन को लेकर में पुलिस लगातार संभावित ठिकानों पर छापरी कर रही है।
इस अभियुक्त के पास से एक मार्को फिगर प्रिट स्केनर,एन्डराईड मोबाईल
लाभुका दस्तावेजसमबंधित कागजत का हिसाब किताब से संबंधित तीन रजिस्टर सपोर्ट इंडिया डेवलपमेंट प्रोग्रम का कार्ड एवं आधार कार्ड जब्त किए गए हैं।इस छापामारी अभियान में थाना प्रभारी सनोज कुमार चौधरी समेत एसआईअमित कुमार,प्रिंस कुमार सिंह,दिलीप यादव भोला साह के अतिरिक्त थाना के सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।