Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Chatra News

बिना हेलमेट और नशा के कारण लावालौंग में हो रही है लगाता दुर्घटनाए। गुरुवार शाम को तीन गंभीर रूप से हुए घायल

लावालौंग / चतरा : थाना क्षेत्र के मांधनिया पंचायत सचिवालय से लगभग 3 किलो मीटर की दूरी पर स्थित कोसबरवा के पास सड़क दुर्घटना में तीन युवक बुरी तरह से घायल हो गए। सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार के शाम लगभग 6 बजे लातेहार जिला स्थित हेरनहोपा गांव के 30 वर्षीय युवक भोला सिंह भोक्ता और विकास कुमार (28 वर्ष) मोटरसाइकिल पर सवार होकर लावालौंग की ओर आ रहे थे। जैसे ही दोनों कोसबरवा के पास पहुंचे तभी विपरीत दिशा से आ रहे एक और मोटरसाइकिल के साथ उनकी जोरदार टक्कर हो गई। जिसमें दोनों मोटरसाइकिल बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और तीनों बाइक पर सवार लोग बुरी तरह से जख्मी हो गए। दूसरी तरफ से आ रहे हैं मोटरसाइकिल पर बरवाडीह का लगभग 30 वर्षीय ब्रजेश कुमार नाम का युवक सवार था। दुर्घटना में शामिल तीन में से किसी भी युवक ने हेलमेट नहीं पहना था। जिसके कारण उनके चेहरे और सिर पर गंभीर चोटें आई हैं। दुर्घटना के बाद राहगीरों के द्वारा लावालौंग थाना प्रभारी अविनाश कुमार को फोन पर जानकारी दी गई। इसके बाद उन्होंने एएसआई रोहित कुमार साव और एएसआई विकास सेठ को मौके पर भेजा। जहां पहुंचकर पुलिस ने तीनों बाइक सवारों को एंबुलेंस बुलाकर उपचार के लिए चतरा सदर अस्पताल भेज दिया। ज्ञात होगी इस समय लावालौंग में वार्षिक पशु मेला चल रहा है। जिसमें खुलेआम शराब की भी बिक्री हो रही है। लोग मेले से शराब पीकर अपने घरों कि ओर जाते हैं इसी दौरान इन दिनों लगातार दुर्घटनाएं हो रही हैं। इसी क्रम में एक सप्ताह के भीतर हुए अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन लोग गंभीर रूप से घायल और दो लोगों की मौत हो चुकी है।

संवाददाता, मो० साजिद

Leave a Response