Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra NewsNews

बाइक से हुई सड़क दुर्घटना में एक युवक की हुई मौत

चतरा : गिद्धौर थाना क्षेत्र के गोसाईं टील्हा पुल के समीप मंगलवार को बाइक दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई।मृतक युवक चतरा महुआ चौक लाइन मोहल्ला के मो. नेजामुद्दीन के पुत्र मो.अमर(26) बताजा जा रहा है। बताया जाता है कि युवक हजारीबाग की ओर से चतरा जा रहा था। इसी क्रम में गोसाई टील्हा पुल के समीप से चतरा की ओर से एक हाइवा वाहन तेज रफ्तार से कटकमसांडी की ओर जा रहा था। जिस बाइक चालक युवक अनियंत्रित होकर पुल के डिवाइजर में जा टकराया। जिससे युवक की मौत घटना स्थल पर ही गई।जबकि बाइक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचकर घटना की विस्तृत जानकारी लिया। इसके पश्चात युवक को सदर अस्पताल चल भेज दिया। जहां पर चिकित्सकों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया।क्षतिग्रस्त बाइक को पुलिस ने जब्त कर थाना ले आया गया। सदर अस्पताल मे मृतक युवक की पोस्टमार्टम कर उनके परिजनों को शव शॉप दिया गया

Leave a Response