Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग में बच्चों की भव्य तिरंगा यात्रा से गूंजा शहर,79वें स्वतंत्रता दिवस पर झील कैंप से झंडा चौक तक निकली देशभक्ति की अनोखी झलक

हजारीबाग | 79वें स्वतंत्रता दिवस के शुभ अवसर पर हजारीबाग की सड़कों पर देशभक्ति का अनूठा नजारा देखने को मिला। बच्चों की सैकड़ों की संख्या में भव्य तिरंगा यात्रा निकाली गई, जिसने पूरे शहर में देशभक्ति का संदेश फैलाया। यह यात्रा झील बास्केटबॉल कैंप से शुरू होकर पुराना समाहरणालय, विमेंस कॉलेज रोड, बंशीलाल चौक होते हुए मालवीय मार्ग से होकर निकली और अंततः झंडा चौक पर समाप्त हुई।

मुख्य अतिथि का संबोधन

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विकास राणा (केंद्रीय सदस्य, झारखंड मुक्ति मोर्चा एवं अध्यक्ष, रॉल बॉल स्केटिंग हजारीबाग) ने बच्चों के बीच उपस्थित होकर टॉफी और मिठाई वितरित की। उन्होंने अपने प्रेरक उद्बोधन में कहा
पढ़ाई के साथ खेल भी बेहद जरूरी है। खेल क्षेत्र में भी अपार संभावनाएं हैं और बच्चे इसमें अपना भविष्य बना सकते हैं। इस तिरंगा यात्रा का आयोजन रॉल बॉल स्केटिंग हजारीबाग की टीम ने किया। जिसमें वाइस प्रेसिडेंट – प्रमिता सोरेन, ट्रेज़रर – पप्पू लहरी, सचिव एवं मुख्य संयोजक – अकरम खान,इस यात्रा में चार वर्ष से लेकर अठारह वर्ष तक के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया। बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी मौजूद रहे, जिससे कार्यक्रम में उत्साह और भी बढ़ गया। पूरा शहर इस तिरंगा यात्रा से गूंज उठा और स्वतंत्रता दिवस का जश्न बच्चों की मासूम मुस्कान और देशभक्ति के जोश से खास बन गया।

Leave a Response