भारी मात्रा में बिहार भेजा जा रहा अवैध अंग्रेजी शराब की खेप के साथ अंतर्राज्यीय गिरोह के एक तस्कर 320 पेटी के साथ गिरफ्तार
Chatra : लोकसभा से पूर्व चतरा पुलिस ने शराब माफियाओं के बड़े मनसूबे पर पानी फेर दिया है। एसपी विकास पांडे को मिली गुप्त सुचना के आधार पर गठित हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने थाना क्षेत्र के हंटरगंज-डोभी बॉर्डर पर स्थित गोसांईडीह चेकनाका के समीप वाहन चेकिंग अभियान के दौरान भूसे के आड़ में हो रहे शराब तस्करी का खुलासा करते हुए शराब तस्करी में प्रयुक्त मिनी ट्रक सहित वाहन मे लोड भूसा और उसके भीतर छुपाकर रखा गया नाईट गर्ल नामक 320 पेटी अंग्रेजी शराब की खेप को बरामद किया गया है। इसके साथ ही शराब तस्करी के खेल में शामिल बिहार के मुजफ्फरपुर जिले के प्रेम कुमार नामक एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। मामले को लेकर जानकारी देते हुए एसडीपीओ संदीप सुमन ने बताया कि एसपी को मिली गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है। उन्होंने बताया कि बरामद शराब की खेप को तस्कर के द्वारा रांची से तस्करी कर बिहार ले जाया जा रहा था। इस संदर्भ में हंटरगंज थाना कांड संख्या 53/24 दर्ज कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेज दिया गया ।