

प्रतापपुर/चतरा : प्रतापपुर थाना अन्तर्गत गजवा-रानीगंज मुख्या पथ स्थित गोवेया गांव से पुलिस ने देशी शराब के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है गिरफ्तार तस्कर का पहचान हुमाजांग गांव निवासी नन्दकिशोर यादव के रूप में किया है तस्करी में प्रयुक्त किये जाने एक होन्डा साईन(JH01B 8121) बाईक को जप्त कर लिया गया है गिरफ्तार को मेडिकल जांच के बाद जेल भेज दिया गया है इस संबंध में पुलिस निरीक्षक लव कुमार ने बताया की पुलिस की गुप्त सूचना मिली की बाईक पर एक जार में 45 लीटर देशी शराब लादकर गजवा के रास्ते बिहार जा रहा है जिसके आलोक में पुलिस ने त्वरित कारवाई करते हुए गजवा-रानीगंज मुख्य पथ गोवेया के पास वाहन चेकींग अभियान चलाया गया है पुलिस को देख शराब तस्कर भागने का प्रयास किया जिसके बाद पुलिस ने उन्हे दौड़ाकर धर-दबोचा।देशी शराब को जप्त कर थाना कांड संख्या 106/23 में प्रथामिकी दर्ज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है इस अभियान में पुलिस निरीक्षक लव कुमार,एएसआई अनिल कुमार समेत जिला बल के जवान शामिल थे।