

चतरा : पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की सिमरिया थाना क्षेत्र अन्तर्गत सवानोकसारी के रास्ते कुछ लोग पिकअप वाहन तथा मोटरसाईकिल में अवैध अफीम डोडा लोडकर कसारी ले जाने वाले है और वहाँ से कहीं और ले जाने के फिराक में है। सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक करवाई हेतु अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया के नेतृत्व में छापामारी दल का गठन किया गया। गठित दल के द्वारा छापामारी के क्रम में ग्राम-केन्दु के पास तीन बाईक एवं एक बोलेरो पिकअप वाहन मे 42 बोरा डोडा के साथ जप्त किया गया। जिसमें जुगेश गंझू, उम्र 20 वर्ष, पे०-लालदेव गंझू, सा०-चोरबोरा, थाना-सिमरिया, जिला-चतरा गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में सिमरिया थाना काण्ड सं0- 142/25, दिनांक- 22.08.2025, धारा-08/15(सी0)/29 एन0डी0पी0एस0 एक्ट दर्ज किया गया एवं गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरातस में भेजा गया।