Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Monday, December 23, 2024
Hazaribagh News

आगामी लोक सभा चुनाव की तैयारी और एस.एस.आर-2024 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न। शत प्रतिशत योग्य बिरहोर परिवार को मतदाता सूची से जोड़ें

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त चतरा श्री अबु इमरान ने आगामी लोक सभा चुनाव एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कर दिए कई महत्वपूर्ण दिशा निर्देश। बैठक में मुख्य रूप से 2024 में होने वाले लोक सभा चुनाव की तैयारी, मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 अंतर्गत 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले विशेष अभियान जिसमें फार्म 6, 7 एवं 8 समेत अन्य की बिन्दुवार समीक्षा कर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने कहा कि वैसे मतदान केन्द्र जो जर्जर स्थिति में हैं और जहां पहुंच पथ नहीं है वैसे मतदान केन्द्रों को चिन्हित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराते हुए आवश्यक ब्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने हेतु स्वीप गतिविधि के अंतर्गत चुनाव पाठशाला कार्यक्रम का आयोजन प्रारंभ करने का निर्देश दिया गया। साथ ही कहा कि स्वीप गतिविधि को ज्यादा से ज्यादा आयोजित कर मतदाताओं को अनिवार्य मतदान करने के लिए प्रेरित करें।

सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रतापपुर द्वारा सही समय पर प्रतिवेदन नहीं देने पर कारण पृच्छा की गई।

वहीं बैठक में पूर्व में हुए मतदान प्रतिशत का आकलन करते हुए आगामी चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदान हो। पूर्व में हुए मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत हाउस टू हाउस सर्वे की समीक्षा के क्रम में कहा कि जिन मतदाताओं की मृत्यु हो चुकी है या वे कहीं अन्य जगह चले गए हैं उसके सत्यापन का कार्य करते हुए फार्म 7 भरवाकर उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित करें। वहीं फार्म 6 को लेकर कहा कि सभी योग्य मतदाताओं का फार्म 6 भरकर मतदाता सूची में उनका नाम जोड़े। साथ ही कहा कि वैसे मतदाता जो स्थायी रूप से दूसरे जिले एवं राज्य में शिफ्ट कर गये है उन्हे भी चिन्हित कर मतदाता सूची से नाम हटाएं। वहीं मतदाता सूची में ब्लैक एण्ड वाईट फोटो, ब्लर फोटो है तो उसे हटाते हुए मतदाताओं का गुणवत्ता युक्त फोटो लगाएं। 80 वर्ष से ज्यादा उम्र के मतदाताओं को चिन्हित करने के साथ साथ दिव्यांग मतदाताओं को चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित करें कि जिले के अंदर रह रहे  आदिम जनजाति के परिवारों का शत प्रतिशत मतदाता सूची में नाम शामिल हो। उपायुक्त ने आगामी लोक सभा चुनाव 2024 की तैयारी की समीक्षा करते हुए कहा निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त निर्देश के आलोक में चुनाव की तैयारी छः माह पहले हर हाल में कर लेे। वहीं चुनाव के दौरान गठन होने वाले कोषांग के नोडल पदाधिकारियों से भी उनके कार्यो के बारे में जानकारी लेते हुए उनकी समीक्षा की गई। मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के तहत 27 अक्टूबर से 09 दिसम्बर 2023 तक चलने वाले विशेष अभियान को लेकर सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया कि अपने-अपने क्षेत्र अंतर्गत आने वाले सभी मतदान केन्द्रों का औचक निरीक्षण करें और मतदान केंद्रों पर विशेष अभियान में कार्य कर रहे बी0एल0ओ0 एवं सुपरवाईजर  से फार्म 6, 7 एवं 8 संग्रह कर प्रतिवेदन जिला मुख्यालय को ससमय उपलब्ध कराएं। उक्त बैठक में पुलिस अधीक्षक राकेश रंजन, उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी-सह-डीआरडीए निदेशक अरूण कुमार एक्का, अनुमण्डल पदाधिकारी चतरा सुरेन्द्र उरांव, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सुधीर कुमार दास, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी चतरा अविनाश कुमार, अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सिमरिया अशोक प्रियदर्शी, पुलिस उपाधीक्षक केदार राम, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Response