Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न

चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त श्री अबु इमरान की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग की समीक्षात्मक  बैठक आहूत की गई। बैठक में आपूर्ति कार्यालय द्वारा क्रियान्वित विभिन्न कार्य यथा राशन कार्ड वितरण, NFSA वितरण, पी०वी०टी०जी० डाकिया योजना ,मुख्यमंत्री दाल भात योजना समेत अन्य योजनाओं और उनके अघतन स्तिथि पर विस्तारपूर्वक समीक्षा की गई। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान ज़फर खिजरी ने NFSA (राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत जिले में किये गए खाद्य वितरण की जानकारी दी तथा बताया कि इस संदर्भ में जून 2023 के प्राप्त आंकड़ो के अनुसार चतरा राज्य स्तर पर दसवें पायदान पर है तथा जुलाई 2023 के प्राप्त आंकड़ों के अनुसार चतरा राज्य स्तर पर चौथे स्थान में है। समीक्षा के क्रम में यह पाया गया कि चतरा प्रखंड द्वारा लक्ष्य के अनुरूप कार्य नहीं किये गए हैं इसे लेकर उपायुक्त ने नाराजगी ज़ाहिर की तथा निर्देश दिया साथ ही कहा खाद्य वितरण के कार्यों में अनियमितता व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। JSFSS (झारखंड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम) के तहत प्रखंडवार किये गये कार्यों की जानकारी लेते हुए उपायुक्त ने लावालौंग, म्यूरहण्ड, इटखोरी जैसे अन्य लक्ष्य के अनुरूप काम न कर पाने वाले प्रखण्ड को कार्यों में गति लाते हुए योजना के क्रियान्वयन में सुधार लाने का निर्देश दिया गया। आदिम जनजाति समूह (पी०वी०टी०जी०) डाकिया योजना की समीक्षा के क्रम में आदिम जनजातियों की घटती जनसंख्या और उनके उत्थान पर चर्चा की तथा निर्देश दिया कि उनमें सरकार द्वारा क्रियान्वित योजनाओं के प्रति जागरूकता बढ़ाई जाए। उन्होंने कहा कि बिरहोर समाज मे मौजूद त्रुटियों को दूर करते हुए उन्हें जागरूक कर उनमें सामाजिक बदलाव लाया जाए जिससे कि उनका विकास हो सके साथ ही उनकी घटती जनसंख्या की समस्या का निराकरण भी संभव हो सके।
दाल भात योजना अंतर्गत उपायुक्त ने उक्त योजना के उन्नयन पर चर्चा कर निर्देश दिया कि सभी दाल-भात केंद्रों में बैठ कर खाने की व्यवस्था हेतु टेबल/कुर्सी की उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। साथ ही उन्होंने निर्देशित किया कि उक्त योजना के तहत जलछाजन स्तिथ दाल भात केंद्र समेत सभी अन्य दाल भात केंद्रों में खाना बनाने हेतु गैस सिलिंडर का शत प्रतिशत प्रयोग सुनिश्चित किया जाए। बैठक में धान संग्रहन लिए सक्रिय व असक्रिय गोदामों की जानकारी लेते हुए उउपायुक्त ने निर्देश दिया कि टंडवा स्तिथ गोदाम समेत जिले के जितने भी गोदाम जो सुचारू अवस्था में नहीं हैं उनको तत्काल दुरुस्त करवाया जाए। साथ ही बंद पड़े गोदामों के बारे में उन्होंने कहा कि नियमानुसार सारी प्रक्रिया पूर्ण कर उनको पुनः खुलवाया जाए तथा साफ सफाई के उपरांत खाद्य सुरक्षा मानकों के अंतर्गत उन्हें स्वीकृत कर उन्हें तुरंत क्रियाशील अवस्था मे लाया जाए। उक्त बैठक में अपर समाहर्ता पवन कुमार मंडल, जिला आपूर्ति पदाधिकारी सलमान ज़फर खिजरी, संबंधित प्रखंड़़ो के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी सहित सभी अन्य संबंधित मौजूद थे।

Leave a Response