Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

उप विकास आयुक्त की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न। हंटरगंज परियोजना के सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका अपने कार्यशैली में लाएं सुधार नहीं तो होगी कार्रवाई

चतरा उपायुक्त अबु इमरान के निर्देशानुसार डी0आर0डी0ए0 सभाकक्ष में उप विकास आयुक्त उत्कर्ष गुप्ता की अध्यक्षता में जिला समाज कल्याण विभाग अंतर्गत संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी सूरजमूनी कुमारी, संबंधित बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, महिला पर्यवेक्षिका, जेजे बोर्ड के सदस्य, सी डब्लू सी के अध्यक्ष, डीपीएम जेएसएलपीएस अनिल डुगडुग समेत अन्य संबंधित उपस्थित थे।
पदाधिकारियों और महिला पर्यवेक्षिकाओं को उप विकास आयुक्त ने अगले महीने तक सावित्री बाई फूले किशोरी समृद्धि योजना के तहत प्राप्त लक्ष्य के विरुद्ध शत प्रतिशत आवेदन लेने, सभी परियोजनाओं को कन्यादान योजना के तहत कुल लक्ष्य पूर्ण करने का निर्देश दिए। वहीं उप विकास आयुक्त ने कान्हाचट्टी ब्लॉक में हर माह ग्राम स्वास्थ्य स्वक्षता एवं पोषण दिवस के दिन टीकाकरण का कार्य करने का निर्देश दिया। साथ ही कहा अगर एएनएम अनुपस्थित रहती है तो अविलंब सिविल सर्जन चतरा से बात कर इसकी जानकारी दें।
सभी केंद्रों को लंबित लिस्ट तैयार करने, पोषण ट्रैकर एप्प पर एमपीआर/आरआरएस के अनुसार सभी लाभुकों की इंट्री शत प्रतिशत सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। वहीं पोषण ट्रैकर एप्प में अधिकांश लाभुकों की इंट्री नहीं होने पर वंचित लाभुकों की भरपाई लेडीज सुपरवाइजर के वेतन से करने की बात कही।
उप विकास आयुक्त ने पोषण ट्रैकर एप्प पर बच्चों का वजन/लम्बाई का माप निर्धारित लक्ष्य अनुरूप करने, समर एप्प में चिन्हित बच्चों का स्पेशल ट्रीटमेंट सेंटर ( आंगनवाड़ी विशेष चिकित्सीय केंद्र) में नामांकन करने, वैसे कुपोषित बच्चे डी-फॉल्टर बच्चे जिनका दो माह से वजन और लंबाई का माप नहीं हुआ है उनको फॉलोअप करने एवं कुपोषण उपचार केंद्र में भर्ती करने का निर्देश दिया गया!उपविकास आयुक्त द्वारा सभी उपस्थित कर्मियों को एक सप्ताह के अंदर समर अभियान के बेसिक इंटीकेटर को पूर्ण करने का भी निर्देश दिया गया। समीक्षा के क्रम में हंटरगंज परियोजना के सीडीपीओ और महिला पर्यवेक्षिका के धीमी कार्य शैली को देख नाराजगी जताते हुए कहा कार्यों में रुचि लेते हुए विभाग अंतर्गत संचालित सभी योजनाओं के कार्य अविलंब पूर्ण करें अन्यथा आपके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Response