Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Saturday, October 18, 2025
Chatra News

लावालौंग के मजदूर बिहार के पटना में सरिया माथा( सर )में  घूस जाने से मौके पर ही हुई दर्दनाक मौत

लावालौंग /चतरा: थाना क्षेत्र के पोट म गांव के दहाड़ी मजदूर की मौत पटना में काम करने के दौरान दर्दनाक मौत हो गया। जिसका पहचान 45 वर्षीय नगीना भुइयां थाना क्षेत्र अंर्तगत हेडुम पंचायत के पोटम गांव के रूप में है। जो अपने गांव में रोजगार नहीं मिलने के अभाव में बाहर गया हुआ था।और बाहर में मजदूरी कर अपने परिवार के भरण पोषण करता था।ग्रामीणों के अनुसार पटना में वह एक जैक लिप्टिंग कंपनी में काम कर रहा था। और काम के दौरान दीवार गिर जाने से जिसके नीचे वह दब गया मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। बाउंड्री में लगे रॉड उसके माथे में घुस जाने से उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गया। सेफ्टी के ख्याल से कुछ भी नहीं लगाया हुआ था मृतक, कंस्ट्रक्शन वर्क में लगाए जाने वाले सेफ्टी शायद लगाकर रखता तो जान बच सकती थी।घर में एक ही कमाऊ व्यक्ति था अब उसके परिवार के पीछे जीवन में अपन की समस्या उत्पन्न हो गई है। इधर इस घटना से परिजनों का बुरा हाल है, गांव में मातम पसरा हुआ है । समाचार लिखे जाने तक शव घर नहीं आया था। ग्रामीणों का कहना है यह भी है कि आए दिन प्रवासी मजदूरों का जान जा रही है सरकार इस पर कोई उचित संज्ञान नहीं ले रही है हाल के 100 दिन काम देने की वादा तो जरूर सरकार कर रही है लेकिन यह सब खोखला साबित हो रहा है।कई महिलाएं की सिंदूर उजाड़ रही है तो नन्हे मुहे बच्चों की सर से पिता का साया उठ जा रहा है।

लावालौंग, संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response