Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, July 22, 2025
Chatra News

सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” विषयक एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन,महिला जनप्रतिनिधियों को पंचायत में नेतृत्व की भूमिका हेतु किया गया प्रेरित व प्रशिक्षित

Chatra : उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी के निर्देशन में उप विकास आयुक्त श्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा की अध्यक्षता में समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में आज “सशक्त पंचायत-नेत्री अभियान” विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया।

इस कार्यशाला का उद्देश्य ग्राम पंचायतों में निर्वाचित महिला प्रतिनिधियों को नेतृत्व कौशल से सशक्त करना, स्थानीय शासन में उनकी भागीदारी को प्रभावी बनाना तथा पंचायत स्तर पर सुशासन में उनकी सक्रिय भूमिका सुनिश्चित करना था।कार्यशाला में जिले के सभी प्रखंडों से चयनित महिला मुखिया ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान उप विकास आयुक्त ने कहा, “महिलाओं की भागीदारी केवल आंकड़ों तक सीमित न रहे, बल्कि वे प्रभावशाली निर्णयकर्ता के रूप में उभरें — यही इस अभियान का उद्देश्य है।” उन्होंने बताया कि अभियान के तहत प्रत्येक प्रखंड स्तर पर महिला वार्ड सदस्यों को भी प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण के मुख्य बिंदु:

महिला सशक्तिकरण एवं उनके अधिकार, सरकारी योजनाओं की जानकारी एवं निगरानी, पंचायत बजट की संरचना व व्यय पारदर्शिता, जवाबदेही एवं ग्रामसभा में भागीदारी।

कार्यशाला में जिला पंचायती राज पदाधिकारी श्री मनिंदर भगत, प्रभारी जिला परियोजना प्रबंधक (ई-पंचायत) श्री रितेश कुमार, तथा सभी प्रखंड समन्वयक (पंचायती राज) उपस्थित रहे। उन्होंने महिला प्रतिनिधियों से संवाद कर उनके अनुभवों और कार्यक्षेत्र में आ रही चुनौतियों को साझा किया।

मुख्य आकर्षण

प्रेरणादायक महिला नेतृत्व की कहानियाँ, समूह चर्चा एवं केस स्टडी
ग्रामसभा में सशक्त उपस्थिति के सुझाव, कार्यशाला के अंत में TMP पोर्टल पर आधार पंजीयन एवं ऑनलाइन उपस्थिति दर्ज की गई, जिससे प्रतिभागी ऑनलाइन सर्टिफिकेट स्वयं डाउनलोड कर सकेंगी।

Leave a Response