


गिद्धौर(चतरा):मुहर्रम के त्योहार को शांति व सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न कराने को लेकर थाना परिषर में सोमवार को बैठक की गई।बैठक में मुख्य रूप से बीडीओ संजीत कुमार सिंह मौजूद थे।बीडीओ ने कहा कि, मुहर्रम को लेकर प्रशासन सजग है.किसी भी समस्या पर प्रशासन को सूचित करें।उन्होंने कहा कि,प्रखंड में सभी त्योहार शांतिपूर्ण तरीके से मनाया जाता रहा है।कुछ बाहर के लोग जुलूस या भीड़ में शामिल होकर महौल खराब करते हैं।इससे बचने और सतर्क रहने की जरूरत है।थाना प्रभारी ने आपसी सद्भाव के साथ त्योहार संपन्न कराने में प्रशासन को सहयोग करने की अपील की।उन्होंने कहा कि, मुहर्रम को लेकर चिन्हित जगहों पर गश्ती की जाएगी।बैठक में प्रमुख अनिता यादव,समाज सेवी बालेश्वर यादव, मुकेश साव,रामदेव यादव, समसुद्दीन अंसारी, सुरेश राणा, महादेव दांगी, महावीर दांगी,महेंद्र राम,मोहम्मद सकुर अंसारी,मो इदरीश, कपिल कुमार, पूर्व प्रमुख प्यारी देवी समेत दोनो समुदाय के प्रबुद्ध लोग मौजूद थे।