Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

15 मई 2024 को प्रातः 06ः00 बजे से फुटबॉल मैदान जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम चतरा में होगा मतदाता जागरूकता हेतु वृहत कार्यक्रम।

Chatra : 20 मई को मतदाता दिवस के दिन शामिल होकर मतदान प्रतिशत बढ़ाने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दें। लोकतंत्र में मतदान से बड़ा अधिकार कुछ नहीं है। आएं 20 मई को मतदान करें चुनाव का पर्व देश का गर्व में अपना योगदान दे। जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम फुटबॉल मैदान में 15 मई प्रातः 06ः00 बजे स्वीप कार्यक्रम के तहत होने वाले मतदाता जागरूकता कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त श्री रमेश घोलप ने आज समाहरणालय सभा कक्ष में सभी संबंधित पदाधिकारियों के साथ आवश्यक तैयारियों को लेकर बैठक किया और बनाए जाने वाले कलाकृतियां को लेकर सभी संबंधित विभाग जिसमें जेएसएलपीएस, नगर परिषद, जिला समाज कल्याण, जिला शिक्षा पदािधकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी चतरा समेत अन्य को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। साथ ही जिले के 06 अधिकारी को बारीकी से इस कार्य को सम्पन्न कराने हेतु मॉनिटरिंग करने का निर्देश दिया गया। उन्होने बैठक में ही सरकारी/गैर सरकारी संस्थान व प्रिंट/इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार बंधुओं को बढ़चढ़ कर कार्यक्रम में भाग लेने हेतु अपील किया। साथ ही कहा जिले के सभी मतदाता 20 मई को अपने मतदान केन्द्र पहुंच मतदान अवश्य करें और चुनाव का पर्व देश का गर्व का हिस्सा बनें। मौके पर हस्ताक्षर अभियान, सेल्फी, मतदाता शपथ समेत अन्य कार्यक्रम कराए जाएंगे। जिससें इस कार्यक्रम का संदेश जन जन तक पहुंचे और मतदाता जागरूक होकर अधिक से अधिक मतदान करें। जिला प्रशासन का उद्देश्य अधिक से अधिक मतदान कराना है। कार्यक्रम में 200×300 फीट की कई कलाकृतियां व्यक्तियों द्वारा बनाई जाएगी।

जिन मतदाताओं के पास नहीं है वोटर कार्ड या मतदाता स्लिप, वैसे मतदाता वैकल्पिक फोटोयुक्त दस्तावेज दिखाकर कर सकते है मतदान।

वहीं उन्होने बैठक में बताया कि मतदाता के पास वोटर कार्ड या मतदाता स्लिप नहीं होने के कारण और जानकारी के अभाव में मतदान नहीं कर पाते है लेकिन वैसे मतदाता जिनका नाम मतदाता सूचि में है लेकिन उनके पास वोटर कार्ड या मतदाता पर्ची/स्लिप नहीं है तो वैसे मतदाता भी फोटो युक्त पहचान पत्र जिसमें पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राईविंग लाईसेंस, पेंशन दस्तावेज, सेवा पहचान पत्र, मनरेगा जॉब कार्ड, स्वास्थ्य बीमा स्मार्ट कार्ड, अधिकारिक पहचान पत्र, पासपोर्ट, फोटोयुक्त पासबुक, स्मार्ट कार्ड आरजीआई द्वारा जारी, दिव्यांग यूनिक आईडी दिखाकर भी मतदाता अपना मत का प्रयोग कर सकते है। उन्होने सीएपीएफ लोकेशनवार बहाल की गई मूलभूत सुविधाओं, वोटर टर्नआउट, डैशबोर्ड इंट्री, कंट्रोल रूम, यूनिक बूथ, बूथों पर पेयजल, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं, दिव्यांग मतदाताओं का मतदान केन्द्र तक लाने हेतु की जा रही तैयारी, स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी का अधिष्ठापन कार्य, डिस्पैज एवं प्राप्ति तथा मतगणना हेतु की जा रही तैयारी समेत अन्य कि भी बिन्दुवार समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। वहीं उन्होने कहा जिले में बनाए गए इंटरमीडियट स्ट्रांग रूम में संबंधित पदधिकारी सीसीटीव का अधिष्ठापन कर सुचारू रूप से संचालित शीघ्र करें। कंट्रोल रूम में जिनकी डयूटी लगाई जाएगी उससे संबंधित पूरी तैयारी पूर्ण कर ले। उक्त बैठक में वन प्रमण्डल पदाधिकारी दक्षिणी मुकेश कुमार, अपर समाहर्ता अरविन्द कुमार, अनुमण्डल पदाधिकारी सिमरिया सन्नी राज, अनुमण्डल पदाधिकारी सुरेन्द्र उरांव, उप निर्वाचन पदाधिकारी वेदवंती कुमारी, जिला परिवहन पदाधिकारी इंदर कुमार, स्वीप नोडल पदाधिकारी वैभव सिंह, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी शकील अहमद समेत अन्य संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response