Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 17, 2025
Hazaribagh News

अंतर्राष्ट्रीय वरीष्ठ नागरिक दिवस पर सौ वर्षीय थनू गोप वयोवृद्ध अवस्था में समाज एवं सनातन धर्म के लिए अद्भुत मिसाल

हजारीबाग | अंतर्राष्ट्रीय वरीष्ठ नागरिक दिवस पर सदर प्रखण्ड के अंतर्गत स्थित ओरिया ग्राम के निवासी सौ वर्षीय थनू गोप वयोवृद्ध अवस्था में समाज एवं सनातन धर्म के लिए अद्भुत मिसाल हैं। सनातन धर्म के प्रति अपनी अटूट आस्था और अद्भुत समर्पण के लिए पूरे क्षेत्र में प्रेरणा स्रोत बने हुए हैं। अपनी सक्रियता के दिनों में कीर्तन मंडली के सक्रिय सदस्य, पूजा-पाठ के प्रभारी, धार्मिक आयोजनों में विशेष सहयोगी के रूप में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। बीएसएनएल विभाग से सेवानिवृत्त हैं। ओरिया पंचायत के सबसे वृद्ध एवं सम्मानित व्यक्ति हैं। कार्य एवं परिवारिक दायित्व के साथ- साथ सामाजिक एवं धार्मिक दायित्व के प्रति सदैव सक्रिय रहें हैं। फिलहाल के पांच- छः वर्षों से वयोवृद्ध अवस्था में थोड़ी सक्रियता में कमी आई। लेकिन अभी भी वे ओरिया शिवमंदिर में आयोजित पूजा-पाठ एवं कीर्तन भजन में सम्मिलित होकर अपनी उपस्थिति दर्ज करते हैं। वाद्ययंत्रों के साथ पुराने अंदाज में कीर्तन-भजन लीन रहते हैं। वयोवृद्ध अवस्था में थोड़ी आंखों से कम दिखाई देता है तब पर भी वे अपने पुराने लोगों से मिलने पर वही आत्मिय वात्सल्य एवं उद्गार प्रस्तुत करते हैं। ग्रामीण उनका भरपूर सम्मान करते हैं, चरणस्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। थनू गोप पूर्व की दिनों में धार्मिक कार्यों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते रहें हैं। विशेष रूप से प्रत्येक सोमवार की संध्या वे शिव मंदिर की सफाई व व्यवस्था स्वयं करते और शाम की आरती एवं भजन-कीर्तन में पूरी श्रद्धा के साथ सम्मिलित होते। उम्र के इस पड़ाव में आने के बाद भी धार्मिकता और आध्यात्मिकता का वही भाव बना हुआ है। अब स्वास्थ्य और उम्रजनित कारणों से उनकी गतिविधियों में कुछ कमी आई है, किंतु उनके हृदय में भगवान के प्रति भक्ति की ज्योति पहले जैसी ही प्रज्वलित है।

Leave a Response