Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Friday, October 24, 2025
Chatra News

मेरी माटी मेरा देश को लेकर कोलकोले में सीआरपीएफ A 22 बटालियन के द्वारा कार्यक्रम भव्य  आयोजन किया गया

लावालौंग:प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत  कोलकोले पिकेट के जवान सीआरपीएफ A22 बटालियन  की ओर से मेरी माटी मेरा देश अमृत कलश यात्रा को लेकर एक कार्यक्रम शनिवार को सुबह आयोजित की गई। यह भव्य कार्यक्रम सीआरपीएफ A 22 बटालियन के इंस्पेक्टर धनंजय कुमार सिंह लावालौंग थाना के एस० आई०  रोहित  साव तथा  कोलकोले पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ अध्यक्ष  राजेश कुमार साहू के अलावे उप मुखिया नौशाद आलम के संयुक्त रूप से आयोजित का आगाज किया गया। इस भव्य आयोजन में ग्रामीणों  के साथ साथ स्थानीय जनप्रतिनिधि, गणमान्य,समाजसेवी  के अलावे विभिन्न क्षेत्रों के स्कूल के बच्चों को आमंत्रित किया गया। कार्यक्रम में तिरंगा यात्रा के साथ शोभा यात्रा भी निकल गई , साथ ही साथ यह कार्यक्रम प्रभात फेरी के तौर पर ढोंगादाड़ी,चुकरु, मड़वा, शम्भे तथा बाजार टांड़ सहित दर्जनों गांव में भ्रमण कर लोगों को सुख और शांति का संदेश जवानों ने दिया। साथ ही साथ उपस्थित स्कूल के नन्हे मुन्ने बच्चों को मुखिया राजेश कुमार साहू ने मिठाई तथा टॉफी देकर उसे सम्मानित किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में समाजसेवी मो० आबिद,वार्ड सदस्य विनोद सिंह, प्रदीप साहु, गौरी यादव, मो० एहसान, मो०जसीम के अलावे दर्जनों लोगों ने अपनी भागीदारी सुनिश्चित किया।

मो० साजिद लावालौंग

Leave a Response