Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Sunday, October 19, 2025
Chatra News

लावालौंग के बांदू में बिहार के जानेमाने अनीश भोजपुरिया के अगुवाई में भक्ति जागरण का होगा भव्य समारोह, सारी  तैयारी पूरी

लावालौंग प्रखंड स्थित बांदू ( युवा जागृति क्लब) दुर्गा पूजा समिति बांदू में आज शाम यानी शनीवार को एक भव्य भक्ति जागरण आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में बिहार के सुप्रसिद्ध तथा भोजपुरिया क्षेत्र के जानेमाने अनीश भोजपुरिया के ग्रुप के साथ अपने जलवा विखेरने को आ रहें हैं। इसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है कार्यक्रम स्थल भी सज धज कर तैयार है, सांस्कृति स्थल व श्रोताओं को देखने व बैठने के भव्य पंडाल बनाया गया है नवयुवक संघ तथा दुर्गा पूजा समिति बांदू के पूरी कमेटी ने लावालौंग प्रखण्ड के भव्य समारोह में प्रखंड वासियों से इस कार्यक्रम में सादर आमंत्रित किया है ।उदघाटन के मौके पर पूजा कमिटी के तमाम सदस्य व पदाधिकारी(पूर्व और वर्तमान)सभी पत्रकार बन्धु, सभी वर्तमान व पूर्व जनप्रतिनिधि, सभी पंचायत के मुखिया, वॉर्ड सदस्य, प्रखंड प्रशासन,थाना प्रभारी, सीआरपीएफ बटालियन ,समाज सेवी,20 सूत्री पदाधिकारी सदस्य, समाजसेवी,प्रतिनिधि,शिक्षक,सहायक अध्यापक, डीलर संघ ग्रामवाशि,सभी व्यवसाय, सादर आमंत्रित हैं

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response