Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 23, 2025
Chatra News

इंजीनियर शाहनवाज खां की शान में सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

चतरा जिला परिषद के प्रांगण में स्थित होटल उत्सव पैलेस में संवेदक संघ के द्वारा सम्मान सह विदाई समारोह का आयोजन किया गया।यह समारोह ग्रामीण कार्य विभाग कार्य प्रमंडल चतरा के कार्यपालक अभियंता इंजीनियर शाहनवाज खां एवं चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी भोला शर्मा की विदाई एवं नए कार्यपालक अभियंता देव सहाय भगत के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राम प्यारे प्रसाद अधीक्षण अभियंता हजारीबाग ने किया जबकि संचालन संवेदक संघ केअध्यक्ष शशिकांत सहाय एवं उपाध्यक्ष गौरी यादव संयुक्त रूप से कर रहे थे। मुख्य अतिथि के रूप में सेवा निवृत कार्यपालक अभियंता शाहनवाज खां और विशिष्ठ अतिथि के रूप में जिला परिषद उपाध्यक्ष बिरजू तिवारी खास तौर से मौजूद थे।विदाई समारोह में हजारीबाग एवं लातेहार से संवेदक और विभागये लोग उपस्थित थे।वहीं इनके परिजनों में पत्नी हिना फिरदौस,बेटी आरूसा फिरदौस,मामा तारिक रजा खां, रजा खां,इंतेखाब आलम,जौहर जावेद गयावी,मो शिबली खां,मो इरशाद खां इस समारोह में शामिल हुए।
अभियंताओं एवं संवेदकों के द्वारा सेवा नृविती उपरांत अंग वस्त्र,धार्मिक ग्रंथ कुरान पाक और कुरानी आयात का तोगरा भेंट सौरुप दिया गया। ई० शाहनवाज खां का जीवन परिचय पर एक मान पत्र भी भेंट किया गया।
संवेदकों और कर्मियों के द्वारा नम आंखों से उन्हें फूलों का गुलदस्ता और फूल माला पहनाया गया।

Leave a Response