Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, October 21, 2025
Chatra News

प्रतापपुर में चिकन पॉक्स से गांव के दर्जन भर बच्चे प्रभावित, स्वास्थ्य विभाग नहीं दिखा कोई पहल

चतरा:बे मौसम बरसात ने मौसम का मिजाज बदल दिया है,बदलते मौसम के साथ गांवो में संक्रमित बीमारियो ने भी दस्तक दी है,छोटी माता के नाम से जानी जाने वाली बीमारी के पनपने से आदिम जनजाति व बैगा बिरहोर जाति के परिवारों में इस बीमारी ने खलबली मचा दी है। ये पूरा मामला जिले प्रतापपुर थाना क्षेत्र के भूगड़ा गांव से जुड़ा है जहां आधा दर्जन से अधिक चिकन पॉक्स ( छोटी माता) मरीज बच्चे मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के कान खड़े हो गए हैं। वही गांव में एक साथ दर्जन भर से ज्यादा बच्चो के पीड़ित होने की सूचना मिलने पर तत्काल जिला चिकित्सक प्रभारी ने दावा किया है कि मैं अपने टीम के साथ गांव में जाकर पीड़ित लोगों की जांच कर मरीज बच्चो का इलाज करेंगे एवं संक्रमितो पर नजर बनाए हुए है। छोटी माता (चिकन पॉक्स) एक वायरल संक्रमण व अत्यधिक संक्रामक बीमारी है यह बीमारी वेरिसला-जोस्टर नामक वायरस के कारण होती है।

Leave a Response