Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

देसी कट्टा एवं जिंदा गोली के साथ एक अपराधी गिरफ्तार,भेजा गया जेल

चतरा : टंडवा थाना अंतर्गत गुप्त सूचना पर बृहस्पतिवार को थाना प्रभारी विजय कुमार सिंह के नेतृत्व में करवाई करते हुए फरार आरोपी जो कांड संख्या- 263/2023 के तहत 16 नवम्बर को करवाई के साथ धारा-25 (1-B) (a)/26 आर्म्स एक्ट घटना का सारांश के आधार पर एक अभियुक्त अशोक यादव उर्फ अशोक कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता कलेश्वर यादव जो ग्राम सिदालू,पोस्ट सराढु थाना टंडवा जिला चतरा निवासी को पकड़ा गया था।पकडे गए अभियुक्त के पास से तलाशी के क्रम में एक देसी कट्टा एंव एक जिन्दा गोली बरामद किया गया। इस संदर्भ में टंडवा थाना कांड संख्या- 263/2023 के साथ धारा-25(1-B) (a)/26 आर्म्स एक्ट वर्ज किया गया।उल्लेखनिय है कि अशोक यादव उर्फ अशोक कुमार टंडवा थाना कांड संख्या- 105/2017 में 12 अक्टूबर को भी 279/304(A) भा0द0वि0 परिवर्तित धारा 302/201/120 (बी) भा0द0वि0 के अभियुक्त हैं। इनके गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही थी।परंतु यह फरार था। इनके विरुद्ध केरेडारी थाना कांड संख्या 186/2023 को 11 जून को धारा-379/414/34 भा0द0वि0 दर्ज है एंव हजारीबाग माननीय न्यायालय के द्वारा गिरफ्तारी वारंट प्राप्त था।बरामदगी में एक देसी कट्टा,एक जिंदा गोली,अपराधीक इतिहास है। इस छापामारी दल में शामिल पदाधिकारी एवं पुलिसकर्मी में विजय कुमार सिंह पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी,टंडवा,पु०अ०नि० अभिनव आंनद एवं टंडवा थाना सशस्त्र बल शामिल थे।

Leave a Response