Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

मोटरसाइकिल के चपेट में आने से एक बच्चे का मौके पर हुई मौत,आक्रोशित ग्रामीणों ने किया सड़क जाम

लावालौंग/चतरा : कुंदा लावालौंग मुख्य सड़क स्थित कोलकोले गांव के बाजार टांड़ समीप एक अज्ञात मोटरसाइकिल के चपेट में आने से चंदन कुमार(8) की मौत घटना स्थल पर हो गई। मौके पर मोटरसाइकिल चालक भाग निकला। मृतक युवक कुंदा थाना क्षेत्र के चाया गांव के राजेश गंझु का पुत्र हैं। वह अपने नानी के घर हरहद गांव से वापस घर पैदल लौट रहा था। इसी बीच मोटरसाइकिल ने अपने चपेट ने ले लिया। घटना में बाद आसपास के ग्रामीणों ने इसकी सूचना परिजनों को दिया परिजनों ने घटना स्थल कर पहुँच रोते बिलखते देखा गया। तथा परिजन शव के साथ ग्रामीणों के सहयोग से मुख्य सड़क जाम कर दिया। करीब तीन घँटे तक सड़क जाम रहा, कई वाहन इस जाम में फंसे रहे। सूचना मिलते ही सी०ओ० सुमित कुमार झा और लावालौंग थाना प्रभारी रुपेश कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुँच कर मामला को शांत कराया गया। साथ ही सीओ ने सड़क दुर्घटना मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ देने की बात कही। ततपश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए चतरा भेज दिया।

लावालौंग संवाददाता,मो० साजिद

Leave a Response