पगमिल में 43 वर्षीय महिला लापता, परिवार और रिश्तेदारों में हड़कंप,रेशमा शम्सी पांच अगस्त को सुबह घर से निकलीं, मानसिक रोग से उबरने के बाद भी अचानक गायब; परिजनों ने जनता से मदद की अपील


हजारीबाग | पांच अगस्त 2025 की सुबह लगभग 6 बजे पगमिल फ्रेंड्स कॉलोनी की रहने वाली 43 वर्षीय रेशमा शम्सी, पत्नी अफरोज़ खान, अचानक घर से निकलने के बाद लापता हो गईं। रेशमा नकाब पहने हुई थीं और उनकी लंबाई करीब 5 फीट 6 इंच है। उनका रंग गोरा है तथा चेहरे के नीचे जला हुआ निशान मौजूद है।कुछ समय पहले वे मानसिक रोग से पीड़ित थीं, हालांकि हाल के दिनों में उनकी मानसिक स्थिति सामान्य बताई जा रही थी। घर में उनके दो बेटे और दो बेटियां हैं, जिनमें एक बेटी की शादी हो चुकी है और वह अपने दो बच्चों के साथ मां के पास ही रहती है।परिजनों और रिश्तेदारों ने ग्रामीण क्षेत्रों सहित कई जगह तलाश की, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला। परिवार ने जनता से अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को रेशमा शम्सी के बारे में कोई जानकारी मिले तो कृपया 9801382066 पर सूचित करें।
add a comment