Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Tuesday, December 24, 2024
Chatra News

भीड़ ने चोरी के आरोप में 22 वर्षीय एक युवक को पीट-पीट कर मार डाला

चतरा में मोब लिंचिंग का एक मामला सामने आया है। इसमें एक 22 वर्षीय युवक को भीड़ ने चोरी के आरोप में पीट-पीटकर हत्या कर दी है। घटना सदर थाना क्षेत्र के मलिया गांव की है। जहां शहर के किशुनपुर मोहल्ला निवासी ब्रह्मदेव साहू के 22 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार की हत्या की गई है। इस मामले में मृतक के पिता ब्रह्मदेव साहू ने मलिया गांव के प्रमोद गंझू, संजय गंझू, विनोद गंझू सहित 30- 40 अज्ञात ग्रामीणों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कराया है। थाना को दिए गए आवेदन में बताया गया है कि रविवार की सुबह 6:00 बजे उनके चचेरे भाई ने फोन पर यह जानकारी दिया कि सत्यम को मलिया गांव में सोलर चोरी करने के आरोप में ग्रामीण एक खंभे से बांधकर रखे हुए हैं। उक्त सूचना पर वह अपने चचेरे भाई के साथ मलिया गांव पहुंचा। जहां ग्रामीणों ने कहा कि उसका बेटा गांव का सोलर प्लेट चोरी कर लिया है। जब उसने ग्रामीणों से पूछा कि उसका बेटा कहां है, उससे मिलवाए, तब ग्रामीणों ने कहा कि पहले चोरी हुए सोलर का पैसा लाकर दीजिए तब बेटा से मिलने देंगे। वह पैसा लाने गांव किशुनपुर जा ही रहा था कि एक ग्रामीण ने फोन कर बताया कि उसका बेटा का तबीयत ज्यादा खराब हो गया है। वापस लौटकर अपने बेटे का इलाज कराइए। पैसा बाद में दे दिजीएगा। वह बीच रास्ते से ही वापस मलिया गांव लौट गया। जहां देखा कि बधार गांव का रहने वाला एक कंपाउंडर प्रकाश साव पहले से ही पहुंचा हुआ था। कंपाउंडर ने बताया कि उसके बेटे की मौत हो चुकी है। मौत की खबर सुनते ही वहां खड़े 30- 40 ग्राम वहां से भाग खड़े हुए। इसके बाद उसने सदर थाना पुलिस को फोन किया। सदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल लाया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है‌। इधर दूसरी ओर पुलिस ने आवेदन के आधार पर तीन चार ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। उनसे पुछताछ की जा रही है।

Leave a Response