Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:- नगर परिषद चतरा एवं बचरा से संबंधित समीक्षा बैठक उपायुक्त ने दिए कई आवश्यक निर्देश।

चतरा समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में नगर परिषद चतरा एवं बचरा से संबंधित समीक्षा बैठक किया। बैठक में गहन समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने नगर परिषद्, चतरा के सभी पदाधिकारी/कर्मचारी को Bio-Metric प्रणाली के माध्यम से उपस्थिति दर्ज करने का निदेष दिया गया। नईकी तालाब के पास सुभाष मार्केट (पुराना पेट्रोल पम्प, वार्ड सं0-16) एवं सब्जी मार्केट को खाली कराने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, चतरा को निर्देश दिया गया कि पुलिस बल उपलब्ध कराकर खाली कराया जाय ताकि वहाँ मार्केट का निर्माण हो सके। पालिका मार्केट के दुकानों का किराया नये दर से निर्धारित करने हेतु अनुमंडल पदाधिकारी, चतरा को निदेश दिया गया।

4500 लीटर का डस्टबीन को सभी वार्डों में चिन्हित स्थानों पर लगाने का निर्देश दिया गया। साथ हीं 350 अदद Twin Bin क्रय कर निर्धारित स्थान पर अधिष्ठापन करने का भी निर्देश दिया गया। चतरा MSW को एकरारनामा के अनुसार कार्य नही करने के कारण उपायुक्त, चतरा के स्तर से स्पष्टीकरण किया गया। कर-संग्रहकर्त्ता रितिका प्रा0 लि0 को अपने लक्ष्य पूर्ण नही करने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी के स्तर से स्पष्टीकरण करने का निर्देश दिया गया। साथ हीं रितिका प्रा0 लि0 को निर्देश दिया की नगर परिषद्, चतरा क्षेत्रान्तर्गत बडे़ बकाया करदाता को नोटिस करते हुए नियम संगत कार्रवाई करने को कहा गया। DMFT मद से Tow Vehicle क्रय करने का भी निर्देश दिया गया।

नगर परिषद्, चतरा अन्तर्गत अवस्थित अम्बेडकर भवन एवं टाउन हॉल को तोड़कर नया भवन का निर्माण करने का निर्देश दिया गया। इस बैठक में मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद्, नगर प्रबंधक, कनीय अभियंता एवं रितिका के कर्मी उपस्थित थे।

Leave a Response