Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, July 9, 2025
Chatra News

Chatra:-उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने राज्य सरकार द्वारा धार्मिक जुलूस को लेकर जारी गाइडलाइन का पूर्णतया अनुपालन का किया अपील, गाइडलाइन का अनुपालन नहीं करने पर संबंधित पूजा समिति के विरुद्ध होगी अनुशासनात्मक कार्रवाई।

चतरा डी०आर०डी०ए० स्थित प्रशिक्षण भवन, में चतरा उपायुक्त अंजली यादव की अध्यक्षता में रामनवमी के अवसर पर जिले में सफल विधि-व्यवस्था संधारण के मद्देनजर जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक की गई। बैठक में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक समेत अन्य वरीय पदाधिकारी एवं पूजा समिति/ अखाड़ों के अध्यक्ष एवं शांति समिति के अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए।

बैठक में सभी पूजा समिति/ अखाड़ों के अध्यक्ष को राज्य सरकार द्वारा धार्मिक जुलूस को लेकर जारी गाइडलाइन की जानकारी दी गई। इनमें मुख्य रूप से रात 10 बजे तक धार्मिक जुलूस की अनुमति, जुलूस में 100 लोगों की संख्या, डीजे साउंड एवं प्री रिकार्डेड गानों पर पूर्णतया प्रतिबंध जैसे अन्य सरकारी गाईड की विस्तृत रूप से जानकारी दी गई। उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने सभी पूजा समिति/ अखाड़ों के अध्यक्ष को राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन का अपील किया।

उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने पूजा समिति/ अखाड़ों के अध्यक्ष को रामनवमी त्यौहार को शांतिपूर्वक तरीके से मनाने का अपील किया। विशेष कर नव युवकों से उन्होंने कहा कि शौहर्दपूर्ण वातावरण में ढोल नगाड़े के साथ रामनवमी पूजा मनाए, जिससे राज्य भर में एक उदाहरण प्रस्तुत किया जा सके। किसी भी परिस्थिति में सरकारी गाईड लाइन की अवहेलना न करें, जिससे प्रशासन को हस्तक्षेप करने का मौका मिले एवं संबंधित के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई करनी पड़े।

पुलिस अधीक्षक ने बैठक में उपस्थित प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी से एक एक कर रामनवमी त्यौहार के मद्देनजर लाइसेंसी/गैर लाइसेंसी अखाड़ों की जानकारी लेते सरकारी नियमों का अनुपालन कराने समेत कई अन्य आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। जिससे शांतिपूर्ण तरीके से रामनवमी त्यौहार को सम्पन्न कराया जा सके।

उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। सीसीटीवी/ ड्रोन के मध्यम से निगरानी की जाएगी, वही सोशल मीडिया पर भी प्रशासन पैनी नजर रख रही है। किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी। बैठक में आने हेतु उपायुक्त ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए बैठक समाप्ति की घोषणा किया।

बैठक में मुख्य रूप से विभिन्न पूजा समिति/ अखाड़ों के अध्यक्ष, राजनीतिक दलों के जिला अध्यक्ष/जन प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा/सिमरिया, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी चतरा/सिमरिया एवं टंडवा, सभी कार्यपालक दंडाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद / नगर पंचायत, चतरा/ बचरा, उत्पाद अधीक्षक, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी/ अंचल अधिकारी व थाना प्रभारी, शांति समिति के गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

Leave a Response