चतरा : सिविल कोर्ट के चर्चित अधिवक्ता सह इंटक के जिला अध्यक्ष जगन्नाथ पंडित का सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत। गिद्धौर थाना क्षेत्र के पहरा गांव से चतरा आने के दौरान अज्ञात बोलेरो ने उनकी बाइक को मारी थी टक्कर। दुर्घटना में मौके पर ही हुई अधिवक्ता की मौत। सदर थाना क्षेत्र के चतरा-गिद्धौर मुख्य पथ स्थित रामटुंडा इलाके की घटना। शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल। परिजनों ने जताया गैर इरादतन हत्या का आरोप। कहा सामान्य दुर्घटना नहीं, बल्कि साजिश के तहत मारी गई बाइक में टक्कर। दुर्घटना में अधिवक्ता की मौत की सूचना पर सदर अस्पताल में उमड़ी वकीलों की भीड़। चतरा शहर के प्रोफ़ेसर कॉलोनी के निवासी थे अधिवक्ता जगन्नाथ पंडित। देर शाम बाइक से गए थे अपने गांव पहरा।
add a comment