Chatra: त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के संचालन हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य से संबंधित दिया गया प्रशिक्षण
चतरा समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में उपायुक्त-सह-जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत), अंजली यादव की अध्यक्षता में त्रिस्तरीय पंचायत (आम) निर्वाचन 2022 के संचालन हेतु सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी को निर्वाचन कार्य से संबंधित बिषय पर प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य रूप से मतदाता सूची एवं चुनाव आयोग द्वारा प्राप्त हस्त पुस्तिका से संबंधित नियमों को लेकर विस्तार पूर्वक प्रशिक्षण दिया गया। इस दौरान उपायुक्त ने हस्त पुस्तिका का अच्छे से अध्ययन कर ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए नॉमिनेशन हेतु उम्मीदवार द्वारा दिए जाने वाले जाति प्रमाणपत्र समेत दस्तावेजों की गहन जांच करने का निर्देश दिया। साथ हीं चुनाव आयोग द्वारा जारी सभी निर्देशों का पूर्णतया अनुपालन सुनिश्चित करने को कहा गया। उल्लेखनीय है कि झारखण्ड राज्य अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायत निकायों के ग्राम पंचायत सदस्य, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एवं जिला परिषद सदस्य पद के लिए के निर्वाचन हेतु कुल चार चरणों (14 मई, 19 मई, 24 मई एवं 27 मई, 2022) में चुनाव होंगे।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित अपर समाहर्ता, पवन कुमार मंडल, पंचायती राज पदाधिकारी-सह-उप निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत) अरुण कुमार एक्का, अनुमंडल पदाधिकारी चतरा/सिमरिया, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी समेत सभी संबंधित पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।