Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra Newa

उपायुक्त कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने छठ घाटों का किया निरीक्षण

Chatra : आगामी छठ पर्व को लेकर जिला प्रशासन की तैयारियों को परखने के उद्देश्य से आज उपायुक्त श्रीमती कीर्तिश्री जी एवं पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल ने चतरा नगर परिषद क्षेत्र के विभिन्न छठ घाटों का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उपायुक्त एवं पुलिस अधीक्षक ने कठौतिया घाट, छठ तालाब दीभा, हरलाल तालाब सहित अन्य प्रमुख घाटों पर सुरक्षा एवं साफ-सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी चतरा जहूर आलम, कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद विनीता कुमारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी हरिनाथ महतो, अंचल अधिकारी चतरा अनिल कुमार तथा चतरा सदर थाना प्रभारी विपिन कुमार भी उपस्थित थे।

निरीक्षण के क्रम में उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि छठ घाटों पर सुरक्षा, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई एवं भीड़-नियंत्रण की पुख्ता व्यवस्था सुनिश्चित की जाए, ताकि श्रद्धालुओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने नगर परिषद एवं संबंधित विभागों को घाटों पर समुचित सफाई अभियान चलाने, प्रकाश व्यवस्था दुरुस्त करने तथा पर्याप्त जनशक्ति की तैनाती के निर्देश दिए।

पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा की दृष्टि से घाटों के आसपास प्रभावी पुलिस बल की तैनाती, गश्त एवं निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पर्व के दौरान भीड़भाड़ वाले इलाकों में विशेष सतर्कता बरती जाएगी और हर संभव सुरक्षा इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे।

उपायुक्त ने कहा कि छठ पर्व आस्था और लोकपरंपरा का पर्व है। जिला प्रशासन श्रद्धालुओं को स्वच्छ, सुरक्षित और शांतिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना करने के लिए पूर्ण रूप से तैयार है। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समयबद्ध रूप से सभी व्यवस्थाओं को पूर्ण करने का निर्देश दिया।

Leave a Response