

Chatra : लावालौंग प्रखण्ड क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी राहत की खबर है। सांसद कालीचरण सिंह के अनुशंसा पर लावालौंग में सब पोस्ट ऑफिस (SO )खोले जाने की स्वीकृति मिल गई है। इस निर्णय से पूरे क्षेत्र में उत्साह और हर्ष का माहौल है।
अब तक स्थायी डाकघर नहीं होने के कारण लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। डाक संबंधी कार्यों के लिए ग्रामीणों को इधर-उधर भटकना पड़ता था, जिससे समय और धन दोनों की हानि होती थी। पोस्ट ऑफिस (एस ओ)के खुलने से लोगों को अब अपने ही प्रखंड में सभी डाक सेवाएं उपलब्ध होंगी। स्थानीय लोगों ने सांसद कालीचरण सिंह का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह कदम लावालौंग क्षेत्र के विकास की दिशा में एक सराहनीय पहल है। उन्होंने उम्मीद जताई कि जल्द ही कार्यालय का शुभारंभ कर जनता को इसका लाभ मिलना शुरू होगा।
रिपोर्टर मो० साजिद
add a comment