

Chatra : लावालौंग प्रखण्ड के डाक बंगला परिसर में बुधवार को एसीसी( सीमेंट ) कंपनी के द्वारा एक दिवसीय शिविर दुकानदार आदित्य प्रसाद केसरी उर्फ लालाजी के कुशल नेतृत्व में यह आयोजन किया गया। इस शिविर में “सही मैटेरियल, सही तकनीक, सही एक्सपर्ट जैसे विषयों पर विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर के दौरान कंपनी के टेक्निकल एक्सपर्ट मनीष कुमार और सेल्स ऑफिसर रौशन शुक्ला ने निर्माण कार्य में गुणवत्तापूर्ण सामग्री के उपयोग, सही तकनीक और विशेषज्ञ मार्गदर्शन के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने उपस्थित लोगों को भवन निर्माण में आमतौर पर होने वाली गलतियों और उनसे बचने के उपायों के बारे में भी बताया। इस कार्यक्रम में क्षेत्र के दर्जनों लोगों ने भाग लिया और एसीसी ( सीमेंट) कंपनी की ओर से दी गई तकनीकी जानकारियों का लाभ उठाया। ग्रामीणों ने इस तरह के आयोजन की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे शिविर आयोजित करने की मांग की।
रिपोर्टर मो० साजिद