Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hajaribag News

इचाक में वित्त रहित स्कूल-कॉलेजों ने ठप की पढ़ाई, ‘संयुक्त संघर्ष मोर्चा’ के बैनर तले एक दिवसीय शैक्षणिक बंद

हजारीबाग | इचाक प्रखंड के सभी वित्त रहित स्कूल और कॉलेजों में बुधवार को शिक्षकों ने एक दिवसीय शैक्षणिक हड़ताल किया। यह हड़ताल झारखंड राज्य वित्त रहित शिक्षा संयुक्त संघर्ष मोर्चा के बैनर तले आयोजित की गई, जिसमें दर्जनों शिक्षण संस्थानों के शिक्षकों और कर्मचारियों ने हिस्सा लिया।

हड़ताल के कारण आदर्श इंटर महाविद्यालय इचाक, जीएम इंटर कॉलेज इचाक, जेएम इंटर कॉलेज उरूका, उच्च विद्यालय सिझुआ, उच्च विद्यालय बरकाखुर्द और सीएम आदर्श उच्च विद्यालय इचाक में पढ़ाई पूरी तरह बाधित रही। छात्र-छात्राएं स्कूल पहुंचे, लेकिन कक्षाएं नहीं चल सकीं।

मोर्चा की मुख्य मांगें — राजकर्मी का दर्जा, 75 प्रतिशत अनुदान की स्वीकृति, और 12 प्रतिशत बकाया अनुदान का *दीपावली से पहले भुगतान —* लंबे समय से लंबित हैं। शिक्षकों का कहना है कि 2015 से फाइल वित्त, विधि और शिक्षा विभाग से पास होने के बावजूद अब तक फाइनल मंजूरी नहीं दी गई है। मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद भी मामले पर कार्रवाई नहीं होने से शिक्षकों में गहरा आक्रोश है।

हड़ताल को सफल बनाने में कई शिक्षकों का योगदान रहा —आदर्श इंटर कॉलेज से प्राचार्य मनीष कुमार, मनोज कुमार, कैलाश मुन्ना पांडे, ममता मेहता सहित अन्य, वहीं जीएम इंटर कॉलेज से शंभू कुमार, पंकज कुमार, रत्नेश कुमार राणा आदि, जेएम इंटर कॉलेज से बसंत कुमार, राजेंद्र कुमार यादव और सीएम आदर्श उच्च विद्यालय से जीवन कुमार, ओंकार मेहता, राजेश प्रसाद, सतेंद्र राणा सहित अनेक शिक्षक शामिल रहे।

शिक्षकों ने चेतावनी दी कि यदि सरकार ने जल्द ही उनकी मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं लिया तो वे आंदोलन को और व्यापक रूप देंगे।

Leave a Response