बरही में पुलिस की बड़ी कामयाबी : लूट की योजना बना रहे चार अपराधी हथियार समेत गिरफ्तार


हजारीबाग | हजारीबाग पुलिस ने बरही थाना क्षेत्र में लूट की बड़ी वारदात को अंजाम देने की साजिश को नाकाम करते हुए चार अपराधियों को हथियार समेत गिरफ्तार किया है। पुलिस की सतर्कता और त्वरित कार्रवाई के चलते एक संभावित बड़ी घटना टल गई।
पुलिस अधीक्षक, हजारीबाग के निर्देश पर चोरी, लूट और डकैती पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान के दौरान यह सफलता हाथ लगी।
घटना का खुलासा इस प्रकार हुआ : दिनांक 14 अक्टूबर 2025 को पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि चार अपराधी दो मोटरसाइकिलों पर सवार होकर हथियार के साथ हजारीबाग से बरही की ओर लूट की नीयत से निकल रहे हैं। सूचना मिलते ही देवचंदा मोड़ के पास वाहन चेकिंग अभियान शुरू किया गया। करीब रात 10:10 बजे, संदिग्ध मोटरसाइकिलों को आते देख पुलिस ने उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन वे चेकिंग पॉइंट से कुछ दूरी पर मोटरसाइकिल रोककर भागने लगे। पुलिस बल ने तत्परता दिखाते हुए चारों को पीछा कर धर दबोचा।
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान : संतोष मुंडा (25 वर्ष) — ग्राम गुरूडीह, थाना कटकमसांडी; एक देशी पिस्टल, मैगजीन में दो गोलियां और रियल मि स्मार्टफोन बरामद। दीनानाथ बेदिया उर्फ दिनेश बेदिया (34 वर्ष) — ग्राम डाड़, थाना कटकमसांडी; एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस (8mm) और ऐस कीपैड मोबाइल बरामद। राहुल ठाकुर (27 वर्ष) — ग्राम सरौनी, थाना मुफस्सिल; एक टूटा स्मार्टफोन बरामद। तुलेश्वर प्रजापति (31 वर्ष) — ग्राम डाड़, थाना कटकमसांडी।
बरामद सामान : दो हीरो स्प्लेंडर मोटरसाइकिल (JH02BT-6811 और JH13H-6072), एक देशी पिस्टल, एक देशी कट्टा, चार जिंदा कारतूस (8mm और 7.65mm), और तीन मोबाइल फोन।
पूछताछ के दौरान चारों ने बरही और आसपास के क्षेत्रों में पूर्व में हुई कई लूट और चोरी की घटनाओं में शामिल होने की बात स्वीकार की। पुलिस इनसे जुड़े अन्य अपराधों की भी जांच कर रही है।
छापेमारी दल में शामिल अधिकारी : बरही अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अजीत कुमार विमल, थाना प्रभारी बिनोद कुमार, सहायक उपनिरीक्षक दीपक कुमार और रूपलाल यादव, हवलदार मनोज मंडल, मिथलेश सिंह, आरक्षी गंगा उरांव, संजीत कुमार यादव और सशस्त्र गार्ड दल शामिल थे।
हजारीबाग पुलिस अधीक्षक ने टीम को इस सराहनीय कार्रवाई के लिए बधाई दी और कहा कि जिले में अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।