Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग में अद्भुत रेस्क्यू: कुएं में गिरे हथिनी के बच्चे को सात घंटे बाद मिली नई ज़िंदगी

हजारीबाग, झारखंड — टाटीझरिया थाना क्षेत्र के खैरा गांव में मंगलवार रात एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला, जब ग्रामीणों और वन विभाग की संयुक्त कोशिशों से कुएं में गिरे हथिनी के बच्चे को सात घंटे के अथक प्रयासों के बाद सुरक्षित निकाला गया।जानकारी के अनुसार, चार हाथियों का झुंड रात में गांव के पास आया था। उसी दौरान हथिनी का एक बच्चा पुराने, खुली मुंडेर वाले कुएं में जा गिरा। घटना के बाद ग्रामीणों ने तुरंत वन विभाग को सूचना दी। वनपाल विद्याभूषण प्रसाद, राजकुमार सिंह और शंभू प्रसाद के नेतृत्व में टीम मौके पर पहुंची और मशालों की रोशनी में रेस्क्यू अभियान शुरू हुआ।जेसीबी मशीन की मदद से कुएं की दीवार का एक हिस्सा तोड़ा गया ताकि बच्चे को सुरक्षित बाहर लाया जा सके। लगभग सात घंटे की कोशिशों के बाद जब नन्हा हथिनी का बच्चा बाहर आया, तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। समीप खड़ा हथिनी का झुंड भी तेज आवाजें निकालकर मानो राहत और खुशी का इज़हार करता दिखा।घटना के बाद पूरा झुंड शांति से जंगल की ओर लौट गया। ग्रामीणों ने इसे “करुणा, एकजुटता और मानवता की मिसाल” बताया। यह बचाव अभियान सिर्फ एक ऑपरेशन नहीं था — यह इंसान और प्रकृति के बीच जीवित संवेदना का प्रतीक बन गया।

Leave a Response