Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Wednesday, October 15, 2025
Hazaribagh News

खुटरा पंचायत में एकता फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-6 का शानदार आगाज़ — रोमांचक मुकाबले में रामगढ़ और बुल्स 11 ने सेमीफाइनल में बनाई जगह

कटकमसांडी (हजारीबाग) | खुटरा पंचायत में खेल प्रेमियों के बीच बहुप्रतीक्षित “एकता फुटबॉल टूर्नामेंट सीजन-6” का भव्य शुभारंभ हुआ। टूर्नामेंट की शुरुआत मासूम परवेज के हाथों से हुई, जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना और अनुशासन के साथ खेलने की प्रेरणा दी।

उद्घाटन मैच में रेड आर्मी और रामगढ़ टीम के बीच जोरदार टक्कर देखने को मिली, जिसमें रामगढ़ की टीम ने शानदार जीत दर्ज की। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व मंत्री जे.पी. भाई पटेल, खुटरा पंचायत के मुखिया अनवारुल हक, और कांग्रेस के प्रदेश महासचिव विनोद कुशवाहा उपस्थित रहे।

कार्यक्रम स्थल पर बड़ी संख्या में ग्रामीण और युवा दर्शक मौजूद रहे। गांव के सुरक्षा प्रबंधन की जिम्मेदारी शाहजहां हुसैन, ओबेदुल्ला मलिक, जिब्रेल अंसारी, जहीर खान, इम्तियाज हुसैन, सने अहमद वारसी, रफिल खान, गनी खान और शाहिब खान ने संभाली।

मैच के निर्णायक की भूमिका परमेश्वर को, मनोज राम और शाहिद अफरीदी ने निभाई, जबकि मेडिकल टीम में मोहिब आलम, इकबाल अंसारी, फिरोज खान, असलम शेख, वफाउलाह खान और मुकीम खान शामिल थे।

13 अक्टूबर को खेले गए अगले मैचों में एकलफ मालिक 11 ब्रदर्स बनाम यूनियन स्पोर्टिंग क्लब झुमरा के बीच मुकाबले में 11 ब्रदर्स ने विजय हासिल की, जबकि दूसरे मैच में बुल्स 11 ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की।

टूर्नामेंट के पहले चरण में रामगढ़ और बुल्स 11 ने बेहतरीन खेल दिखाते हुए सेमीफाइनल में जगह पक्की कर ली। आयोजन समिति के सदस्य कमरुज्जमा ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य ग्रामीण युवाओं में खेल के प्रति उत्साह और सामाजिक एकता को बढ़ावा देना है।

गांव के लोगों में इस टूर्नामेंट को लेकर उत्साह चरम पर है, और आने वाले मैचों में और भी रोमांचक खेल देखने की उम्मीद की जा रही है।

Leave a Response