Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Hazaribagh News

हजारीबाग में अवैध महुआ शराब पर बड़ी कार्रवाई — 11,000 किलो किन्वित महुआ नष्ट, 880 लीटर तैयार शराब जब्त

हजारीबाग | आसन्न बिहार विधानसभा निर्वाचन 2025 के मद्देनज़र उपायुक्त श्री शशि प्रकाश सिंह के निर्देशानुसार अवैध शराब निर्माण एवं परिवहन पर प्रभावी नियंत्रण हेतु सघन छापेमारी अभियान चलाया गया। सहायक आयुक्त उत्पाद, हजारीबाग के नेतृत्व में चोरदाहा चेक पोस्ट में पदस्थापित उत्पाद कर्मियों एवं बिहार मद्य निषेध विभाग, गया की टीम द्वारा चौपारण थाना अंतर्गत बिहार राज्य से सटे सीमावर्ती क्षेत्रों — लोहरा जंगल, लोहरा बस्ती, लोहरा झरना एवं लोहरा नदी किनारे संयुक्त छापेमारी की गई।

इस कार्रवाई के दौरान अवैध रूप से संचालित महुआ शराब की कई भट्ठियों को ध्वस्त किया गया। मौके से लगभग 11000 किलोग्राम किन्वित जावा महुआ एवं शराब निर्माण सामग्री को नष्ट किया गया, वहीं करीब 880 लीटर तैयार महुआ चुलाई शराब को जब्त किया गया।

संलिप्त अभियुक्त रूपलाल यादव, रामचंद्र यादव, ज्ञानी यादव, हरकू यादव एवं अन्य की पहचान कर ली गई है। इनके विरुद्ध सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज करने की प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है।

छापेमारी अभियान में अवर निरीक्षक उत्पाद सुमितेश कुमार, सहायक अवर निरीक्षक सैयद बशीरुद्दीन, एंटोनी बागे, बिहार मद्य निषेध विभाग गया के सहायक अवर निरीक्षक अभय कुमार एवं तकनीकी टीम, उत्पाद आरक्षी अनूप कुमार सिंह तथा सशस्त्र गृह रक्षा वाहिनी के जवान शामिल रहे।

ड्रोन तकनीक की मदद से सघन जंगल में संचालित जलती भट्ठियों को चिन्हित कर मौके पर ही विनष्ट किया गया। साथ ही ड्रम कटर मशीन की सहायता से शराब भंडारण में उपयोग किए जा रहे दर्जनों ड्रमों को भी नष्ट किया गया।

जिला प्रशासन, हजारीबाग द्वारा अवैध शराब निर्माण, परिवहन एवं बिक्री के विरुद्ध सतत कार्रवाई जारी रखने का संकल्प व्यक्त किया गया है। साथ ही आम नागरिकों से अपील की गई है कि ऐसे अवैध कृत्यों की सूचना प्रशासन को दें, ताकि समय रहते कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जा सके।

Leave a Response