Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

आज़ादी के 78 साल बाद भी नहीं मिली मूलभूत सुविधाएं।ग्रामीणों में रोष व्याप्त

लावालौंग/चतरा: प्रखंड क्षेत्र के कोलकोले पंचायत स्थित मड़वा और भुसाड़ गांव के ग्रामीणों ने मंगलवार को प्रेस वार्ता कर पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ नाराजगी व्यक्त की।ग्रामीणों का कहना है कि आज़ादी के 78 वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव में बिजली,सड़क और अन्य मूलभूत सुविधाओं का अभाव है। ग्रामीणों ने बताया कि लोकसभा चुनाव के दौरान भूलभूत सुविधाओं को लेकर हमने मतदान का बहिष्कार भी किया था।जिसके बाद डी.डी.सी., एस.पी. और जनप्रतिनिधियों ने लिखित आश्वासन दिया था कि जल्द ही गांव में विकास कार्य शुरू होंगे।लेकिन आज तक कोई ठोस पहल नहीं की गई।जो जिला प्रशासन की नाकामी और उदासीन रवैए को दर्शाता है।इस संबंध में पंचायत के मुखिया राजेश कुमार साव ने कहा कि उन्होंने कई बार अपने निजी खर्च से गांव की सड़कों की मरम्मत और निर्माण कराकर सुविधाजनक करने का कार्य किया है।परंतु इसके बावजूद भी स्थिति बद से बदतर बनी हुई है।

उन्होंने कहा कि यदि समय रहते मड़वा और भुसाड़ गांवों में मूलभूत सुविधाएं बहाल नहीं की गईं तो क्षुब्ध ग्रामीण आंदोलन करने को बाध्य होंगे।ज्ञात हो कि विगत 29 सितंबर को मड़वा गांव के ही एक दस वर्षीय बच्चे को सांप नें काट लिया था।सड़क के किचड और गड्ढे मे तब्दिल होने के कारण उसे समय पर मेडिकल सुविधा नहीं मिल पाई जिसके कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई थी।ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा कि अब वे केवल आश्वासन से संतुष्ट नहीं होंगे। जब तक सड़क,बिजली और पानी की समस्या का स्थायी समाधान नहीं होता है तब तक आंदोलन जारी रहेगा।और इस बार चुनाव मे स्थिति भयावह होगी।

रिपोर्टर मो० साजिद

Leave a Response