हजारीबाग में मनाया अंतर्राष्ट्रीय आपदा दिवस,सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर ने दी सुरक्षा व जागरूकता की सीख


हजारीबाग | अंतर्राष्ट्रीय आपदा दिवस के अवसर पर सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर द्वारा सोमवार को हजारीबाग में एक सार्थक एवं प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य समाज में आपदा प्रबंधन और सुरक्षा उपायों के प्रति जनजागरूकता फैलाना था।
कार्यक्रम की अध्यक्षता एरिया कन्वेनर कमिल अख्तर ने की और मंच संचालन भी उन्होंने ही संभाला। मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व श्रम उपायुक्त शहनवाज अहमद खान और सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर झारखंड के सह-संयोजक मोहम्मद अयातुल्लाह इरफान उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में कैंडिड स्कूल के सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया। बच्चों को आपदा की स्थिति में खुद को और दूसरों को सुरक्षित रखने के उपाय सिखाए गए।
शहनवाज अहमद खान ने अपने संबोधन में कहा — “प्राकृतिक या मानवजनित आपदा कभी भी आ सकती है। बचाव की समझ और तत्परता ही हमारी सबसे बड़ी सुरक्षा ढाल है।”
उन्होंने विद्यार्थियों को आग, भूकंप और बाढ़ जैसी परिस्थितियों में त्वरित निर्णय लेने और शांत रहकर कार्य करने के व्यावहारिक तरीके बताए।
इस अवसर पर वक्ताओं ने यह भी कहा कि युवाओं में आपदा प्रबंधन की समझ विकसित करना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। कार्यक्रम को सफल बनाने में कैंडिड स्कूल के शिक्षकों और सोसाइटी फॉर ब्राइट फ्यूचर के स्वयंसेवकों की सक्रिय भूमिका रही।
स्वयंसेवक अबूबकर, रौशन खान, साबिया परवीन, नाजिया परवीन, तबस्सुम परवीन, मौलाना इक़बाल, मोहम्मद फैज़, मोहम्मद अशरफ, सईद शबाहत हुसैन, मोहम्मद सैफ और शिवा कुमार की सहभागिता सराहनीय रही।
कार्यक्रम के अंत में कमिल अख्तर ने सभी अतिथियों और प्रतिभागियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि “इस तरह के आयोजन समाज में आपदा के प्रति जागरूकता लाने और नई पीढ़ी को सजग नागरिक बनाने की दिशा में बड़ा कदम हैं।”