Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

हंटरगंज पुलिस मिली दोहरी सफलता देशी पिस्टल के साथ दो लुटेरे व चोरी के मोटरसाइकिल के साथ एक चोर गिरफ्तार

चतरा। पुलिस अधीक्षक सुमित कुमार अग्रवाल को मिली गुप्त सूचना के आधार पर जिले के हंटरगंज थाना क्षेत्र के गोसाईडीह इलाके से बिहार में सक्रिय दो लुटेरों को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार लुटेरों के पास से मैगजीन के साथ एक देशी पिस्टल और दो एंड्रॉयड फोन बरामद किया गया है। पत्रकार वार्ता में चतरा एसपी सुमित कुमार अग्रवाल ने बताया कि सूचना मिली थी कि एक मोटरसाइकिल पर तीन संदिग्ध व्यक्ति अवैध हथियार के साथ बिहार की ओर जाने वाले हैं। सूचना के आलोक में हण्टरगंज थाना प्रभारी के द्वारा त्वरित कार्रवाई की गई। इस क्रम में गोसाईडीह के समीप मोटरसाइकिल सवार व्यक्तियों को रोकने का प्रयास किया गया। उनमें से एक व्यक्ति भागने में सफल रहा,वहीं दो व्यक्तियों को भागने के कम में पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार लोगों के पास से अवैध देशी पिस्टल एवं मोबाईल बरामद किया गया। गिरफ्तार लोगों में थाना क्षेत्र के गोदोवार गांव निवासी नरेश प्रजापति के पुत्र विश्वानन्द कुमार उर्फ रिषु कुमार(20 वर्ष) एवं बहेरा गांव निवासी जयराम सिंह के पुत्र प्रियांषु कुमार(19 वर्ष) का नाम शामिल है। इस संबंध में हंटरगंज थाना काण्ड सं0-175/25 दिनांक 12.10.2025 धारा-25 (1-बी)ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज किया गया है। एसपी श्री अग्रवाल ने बताया कि गिरफ्तार अपराधी प्रियांशु कुमार पूर्व में पड़ोसी राज्य बिहार के शेरघाटी और झारखंड के हंटरगंज में लुट और आर्म्स एक्ट में जेल जा चुका है। इनपर हंटरगंज थाना काण्ड सं0-91/24 दिनांक-22.04.2024 धारा-147/148/149/341/342/387/436/427/504/506 भा०द०वि० एवं 17(i)(ii) सीएलए एक्ट, हण्टरगंज थाना काण्ड सं0-202/24 दिनांक-01.11.2024 धारा-126 (2)/127(2)/333/76/115(2)/109(1)
/324(4)/3(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज है।छापामारी दल में हंटरगंज थाना प्रभारी सह पुअनि प्रभात कुमार,पुअनि पुरूषोत्तम अग्निहोत्री,सअनि संजय कुमार और गोसाइडीह चेकपोस्ट के पदाधिकारी/जवान एवं थाना सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

वहीं एक अन्य मामले में हंटरगंज थाना पुलिस ने गोसाईडीह इलाके से चोरी की यामहा कंपनी की आर 15 मोटरसाइकिल के साथ एक चोर रौशन कुमार सिंह (21 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोर थाना क्षेत्र के बहेरी गांव का रहनेवाला है। इस संबंध में थाना कांड संख्या 174/25 दिनांक 12 अक्टूबर 2025 धारा 317(5) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Leave a Response