

चतरा जिले के कुंदा थाना क्षेत्र में प्रतिबंधित नक्सली संगठन एमसीसी (Maoist Communist Centre) का आतंक एक बार फिर सिर उठाने लगा है। जानकारी के अनुसार, 10 लाख रुपये के इनामी नक्सली जोनल कमांडर मनोहर गंझू ने अपने दस्ते के साथ बौधाडीह पंचायत की मुखिया के घर पर ताला जड़कर दहशत फैला दी।
घटना बीती रात की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, नक्सलियों ने यह कार्रवाई मुखिया से लेवी (कमीशन) की मांग पूरी न होने पर की है। कुछ महीने पहले उन्हें नक्सलियों की ओर से धमकी भरा पत्र भी मिला था। घटना के बाद मुखिया और उनका परिवार भयभीत होकर घर छोड़ किसी सुरक्षित स्थान पर चले गए हैं।
स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि इलाके में पिछले कुछ दिनों से नक्सलियों की गतिविधियां तेज़ हो गई हैं, लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
सिमरिया एसडीपीओ शुभम खंडेलवाल ने बताया कि घटना की सूचना फोन के माध्यम से मिली है। जांच जारी है, तथ्यों की पुष्टि के बाद ही कुछ कहा जा सकेगा। वहीं कुंदा थाना प्रभारी प्रिंस कुमार सिंह ने घर पर ताला लगाए जाने की खबर से इंकार किया, हालांकि उन्होंने इलाके में नक्सलियों की मौजूदगी की बात स्वीकार की है।
घटना के बाद पुलिस की खुफिया व्यवस्था पर सवाल खड़े हो गए हैं। बताया जा रहा है कि नक्सली दस्ते की आवाजाही की सूचना पहले से मिल रही थी, बावजूद इसके सुरक्षा व्यवस्था नहीं बढ़ाई गई। उधर, ग्रामीणों का कहना है कि प्रशासन कोयला कारोबारियों और ट्रांसपोर्ट टस्करों के साथ व्यस्त है, जबकि आम जनता और जनप्रतिनिधियों की सुरक्षा की अनदेखी की जा रही है।