

Chatra : उपायुक्त किर्ति श्री के निर्देशानुसार थाना क्षेत्र के कोलकोले पंचायत, पंचायत सचिवालय सभागार में अफीम एवं गांजा की अवैध खेती पर रोक लगाने के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता सिमरिया अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शुभम खंडेलवाल ने की। तथा संचालन इंस्पेक्टर सनोज चौधरी ने किया।अधिकारियों ने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि अफीम और गांजा की खेती पूरी तरह गैरकानूनी है, जो समाज और युवाओं के भविष्य के लिए अभिशाप बन चुकी है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे ऐसी खेती से दूर रहें और सरकार द्वारा प्रोत्साहित वैकल्पिक फसलों की ओर रुख करें।
इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचल अधिकारी लावालौंग विपिन कुमार भारती ने कहा कि जिन गांवों में अफीम की खेती नहीं की जाएगी, उन्हें “अफीम मुक्त गांव” घोषित कर वहां बोर्ड लगाया जाएगा। वहीं जिन गांवों में अफीम की खेती पाई जाएगी, उनके संबंधित जनप्रतिनिधि और पदाधिकारियों के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया जाएगा। वहीं पुलिस निरीक्षक सिमरिया सरोज चौधरी ने चेतावनी दी कि इस बार नशे के सौदागर और अफीम की खेती करने वाले किसी भी रूप में बख्शे नहीं जाएंगे। प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसी बीच पुछे जाने पर वन क्षेत्र पदाधिकारी अजीत राम ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि वन क्षेत्र में कुछ नक्सलियों की गतिविधियां देखी गई हैं, जिसके कारण सुदूरवर्ती जंगली इलाकों में जाकर खेती रोकने में पहले कई बार कठिनाइयां आई हैं। इसके बावजूद विभाग लगातार निगरानी रख रही है। ग्रामीणों ने प्रशासन को पूर्ण सहयोग का भरोसा दिया और नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया। मौके पर पुलिस उपाधीक्षक चतरा हेड क्वार्टर अमिता लकड़ा, अंचलाधिकारी कुंदा, प्रखंड विकास पदाधिकारी कुंदा साकेत सिन्हा, थाना प्रभारी प्रिंस कुमार, लावालौंग थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा, एस० आई० विधायक कुमार सहित दोनों प्रखंडों के मुखिया, पंचायत सचिव, रोजगारसेवक एवं कई पदाधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर मो० साजिद