Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में रुद्र प्रताप ने मारी बाजी, तीन पदक जीतकर किया जिले का नाम रोशन

Chatra : कान्हाचट्टी प्रखंड के राजपुर पंचायत के मुखिया विकास सिंह के पुत्र एवं माउंट लिट्रा जी स्कूल के प्रतिभाशाली छात्र रुद्र प्रताप ने राज्य स्तरीय खेलो झारखंड प्रतियोगिता में तैराकी में बेहतरीन प्रदर्शन कर तीन पदक अपने नाम किए। रुद्र ने 50 मीटर फ्रीस्टाइल में स्वर्ण, 100 मीटर बैकस्ट्रोक में रजत और 200 मीटर फ्रीस्टाइल में कांस्य पदक जीतकर विद्यालय और पूरे चतरा जिले का गौरव बढ़ाया है।रुद्र की इस उपलब्धि से पूरे प्रखंड में हर्ष की लहर दौड़ गई है। स्थानीय प्रतिनिधियों, शिक्षकों और खेल प्रेमियों ने उन्हें बधाई दी है। विद्यालय प्रशासन ने भी उनके प्रदर्शन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि रुद्र जैसे विद्यार्थी प्रदेश के खेल जगत का भविष्य हैं।जीत के बाद रुद्र ने कहा कि उनकी इस सफलता का श्रेय विद्यालय प्रबंधन, प्रशिक्षक, माता-पिता तथा उनके निरंतर अभ्यास को जाता है। उन्होंने आगे चलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का नाम रोशन करने का संकल्प व्यक्त किया।

संवाददाता : नितेश कुमार सिंह कानाचट्टी

Leave a Response