Recent Posts

newscraftrashtriya@gmail.com
Thursday, October 16, 2025
Chatra News

बालू माफिया पर राजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, दो ट्रैक्टर जब्त

Chatra : राजपुर पुलिस ने बालू तस्करों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए थाना क्षेत्र के कठोतिया मोड़ के पास से अवैध बालू खनन और परिवहन करते हुए दो ट्रैक्टर पकड़े हैं। एक ट्रैक्टर का नंबर नहीं था जबकि दूसरे का रजिस्ट्रेशन संख्या Jh13g 9459 थी। थाना प्रभारी संदीप कुमार ने इस कार्रवाई की पुष्टि की है। यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी और पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।इस घटना से साफ है कि पुलिस अवैध बालू तस्करी के खिलाफ लगातार सतर्क और सक्रिय है। इससे स्थानीय प्रशासन की इस समस्या के समाधान के प्रति गंभीर नजरिए का पता चलता है। इस तरह की कार्रवाई से अवैध बालू खनन और तस्करी पर प्रभावी लगाम लगाई जा सकेगी.

संवाददाता,नितेश कुमार सिंह कान्हाचट्टी

Leave a Response